Realme का इलेक्ट्रिक टूथब्रश भारत में हुआ लॉन्च, कंपनी ने किया 90 दिनों के बैटरी बैकअप का दावा

  • Realme का इलेक्ट्रिक टूथब्रश भारत में हुआ लॉन्च, कंपनी ने किया 90 दिनों के बैटरी बैकअप का दावा
You Are HereGadgets
Friday, September 4, 2020-11:22 AM

गैजेट डैस्क: Realme ने अपने नए इलेक्ट्रिक टूथब्रश को आखिरकार भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी का कहना है कि Realme M1 Sonic इलेक्ट्रिक टूथब्रश में हाई-फ्रिक्वेंसी सॉनिक मोटर का इस्तेमाल किया गया है और इसमें एंटी-बैक्टीरियल रेशे दिए गए हैं। इस इलैक्ट्रिक टूथब्रश को लेकर दावा किया जा रहा है कि यह 90 दिनों का बैटरी बैकअप देगा।

यह टूथब्रश एक मिनट में 34,000 बार वाइब्रेट करता है और इसकी आवाज 60 डेसीबल से भी कम है। Realme M1 Sonic टूथब्रश की कीमत 1,999 रुपये है और इसकी बिक्री 10 सितंबर को दोपहर 12 बजे फ्लिपकार्ट और रियलमी की वेबसाइट से होगी। यह ब्रश ब्लू और व्हाइट कलर वेरियंट में मिलेगा।

अन्य फीचर्स

  1. इसमें चार क्लिनिंग मोड्स दिए गए हैं जिनमें सॉफ्ट, क्लिन मोड, व्हाइट मोड और पॉलिस मोड आदि शामिल है।
  2. इस ब्रश की बॉडी को पूरी तरह से कर्व्ड तैयार किया गया है और फ्रिक्शन कोटिंग भी इस पर दी गई है जिसके कारण यह हाथ से फिसलता नहीं है।
  3. Realme M1 Sonic ब्रश में 800mAh की बैटरी लगी है जोकि 4.5 घंटे में फुल चार्ज हो जाएगी।
  4. इसमें वायरलेस चार्जिंग की सपोर्ट भी मिलती है।

 

 


Edited by:Hitesh

Latest News