यह क्या कर रही भारतीय कंपनी Lava, पहले वेबसाइट पर दिखाया फोन फिर बिना लॉन्च किए हटा दिया

  • यह क्या कर रही भारतीय कंपनी Lava, पहले वेबसाइट पर दिखाया फोन फिर बिना लॉन्च किए हटा दिया
You Are HereGadgets
Friday, September 4, 2020-12:21 PM

गैजेट डैस्क: भारतीय स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Lava ने अपने Z93 Plus स्मार्टफोन को हाल ही में कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर स्पॉट किया था। इस दौरान इस फोन की स्पेसिफिकेशन्स से भी पर्दा उठाया गया था, लेकिन कंपनी ने इस फोन को बिना लॉन्च किए अपनी वेबसाइट से हटा दिया है। ऐसे में माना जा सकता है कि कंपनी ने इस फोन के लॉन्चिंग कार्यक्रम को स्थगित कर दिया है। जो ग्राहक इस फोन को खरीदने के बारे में सोच रहे थे उन्हें शायद अब किसी और फोन मॉडल के बारे में सोचना पड़ेगा। फिलहाल, कंपनी की ओर से इस स्मार्टफोन की आधिकारिक लॉन्चिंग को लेकर कोई जानकारी साझा नहीं की गई है।

Lava Z93 Plus की स्पेसिफिकेशन्स:

डिस्प्ले

6.53 इंच की फुल HD+, वॉटरड्रॉप

प्रोसैसर

2.0GHz ऑक्टा कोर 

रैम

2 जीबी/ 3जीबी

इंटर्नल स्टोरेज

32 जीबी

ऑपरेटिंग सिस्टम

एंड्रॉयड 9.0 पाई

ट्रिप्ल रियर कैमरा सैटअप

16MP(प्राइमरी लेंस) + 2MP(सेकेंडरी सैंसर) + 2MP

फ्रंट कैमरा

8MP

बैटरी

4,000mAh

कनैक्टिविटी

4G, ब्लूटूथ 5.0, WiFi 802.11, GPS और USB पोर्ट टाइप-C

सिक्योरिटी

बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर

 


Edited by:Hitesh

Latest News