एंड्रॉयड 12 पर आधारित Realme UI 3.0 हुआ पेश, इन फोन मॉडल्स पर जल्द मिलेगा अपडेट

  • एंड्रॉयड 12 पर आधारित Realme UI 3.0 हुआ पेश, इन फोन मॉडल्स पर जल्द मिलेगा अपडेट
You Are HereGadgets
Friday, October 15, 2021-1:18 PM

गैजेट डेस्क: रियलमी ने गूगल के एंड्रॉयड 12 पर आधारित अपने नए ऑपरेटिंग सिस्टम Realme UI 3.0 को पेश कर दिया है। इसके आने से रियलमी यूजर्स का फोन चलाने का एक्सपीरिएंस और भी बेहतर हो जाएगा। ये पिछले साल लॉन्च हुए Realme UI 2.0 का अपग्रेड वर्जन है जिसमें यूजर्स को नया इंटरफेस देखने को मिलेगा।

दिसंबर तक इन फोन मॉडल्स को मिलेगा Realme UI 3.0 अपडेट
Realme X7 Max, Realme GT Master Edition, Realme 8 Pro और नए Realme GT Neo 2 को सबसे पहले यह अपडेट उपलब्ध कराया जाएगा, वहीं Q1 2022 में नए UI को  Realme X50 Pro, Realme 7 Pro, Realme X7 Pro, Realme 8, Realme Narzo30, Realme C25, Realme C25s, Realme Narzo 50A और Realme 8i के लिए जारी किया जाएगा। इसके बाद Q2 2022 में नया UI Realme X7, Realme X3, Realme X3 SuperZoom, Realme 8 5G, Realme 8s, Realme 7 5G, Realme Narzo 30 Pro 5G और Realme Narzo 30 5G को यह अपडेट मिलेगा।

Realme UI 3.0 में मिलेंगे ये फीचर्स

  • Realme UI 3.0 में यूजर्स को नए 3D आइकन्स देखने को मिलेंगे।
  • इसमें नए कलर्स के थीम देखे जा सकेंगे।
  • नए UI में टाइटल साइज, सिंबल्स और टेक्स्ट कॉन्ट्रास्ट को बढ़ाया गया है।
  • यूजर्स आइकन्स, बैकग्राउंड्स और फॉन्ट्स को अपनी पसंद के हिसाब से कस्टमाइज कर सकेंगे।
  • यूजर्स ऑलवेज ऑन डिस्प्ले में अपनी फोटो को भी सैट कर सकेंगे।

Edited by:Hitesh

Latest News