Tuesday, June 12, 2018-7:32 PM
जालंधर- चीनी कंपनी शाअोमी ने घरेलू मार्केट में अाज अपने Redmi 6 स्मार्टफोन को लांच कर दिया है। इस स्मार्टफोन की खासियत इसमें दिया गया ड्यूल कैमरा, फेस अनलॉक फीचर और AI तकनीक का होना है। इस स्मार्टफोन के 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 799 युआन यानी (8400 रूपए) और 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 999 युआन (लगभग 10500 रुपए) है। हालांकि भारत में अभी इस स्मार्टफोन की लांचिंग को लेकर कोई खुलासा नहीं किया गया है।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/19_32_141650000asasa-ll.jpg)
Redmi 6 की स्पेसिफिकेशन्स
शाअोमी के इस नए स्मार्टफोन की डिस्पले 5.45 इंच (720x1440 पिक्सल), प्रोसेसर ऑक्टा कोर मीडिया टेक हेलियो P22, रैम 3 जीबी और 4 जीबी, स्टोरेज 32 जीबी और 64 जीबी और बैटरी 3,000mAh की है।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/19_32_342734000adda-ll.jpg)
कैमरे की बात करें तो रेडमी 6 के रियर में ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है जो 12 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल के कॉम्बिनेशन के साथ आता है। वहीं ये कैमरा लेंस 1.25 माइक्रॉन पिक्सल और AI से लैस है।इसके साथ ही फ्रंट कैमरा की बात करें तो इसमें 5 मेगापिक्सल का सेल्फी सेंसर कैमरा दिया गया है।