13 MP रियर कैमरे से लैस Xiaomi लाया सस्ता स्मार्टफोन

  • 13 MP रियर कैमरे से लैस Xiaomi लाया सस्ता स्मार्टफोन
You Are HereGadgets
Tuesday, June 12, 2018-6:46 PM

जालंधर- चीनी कंपनी शाअोमी ने पेइचिंग में आयोजित हुए एक इवेंट के दौरान अपना एक नया बजट स्मार्टफोन Redmi 6A लांच कर दिया है। इस स्मार्टफोन की खासियत इसमें 18:9 डिस्प्ले और लेटेस्ट हीलियो ए22 चिपसेट का होना है। Redmi 6A की चीन में कीमत 599 चीनी युआन (करीब 6,300 रुपए) है। यह कीमत फोन के 2 जीबी रैम और इंटरनल स्टोरेज 16 जीबी है। बताया जा रहा है कि इस स्मार्टफोन की चीन में ऑफलाइन और ऑनलाइन बिक्री 15 जून सुबह 10 बजे से शुरू हो जाएगी।

 

PunjabKesari
 

स्पेसिफिकेशन

Redmi 6A के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसकी डिस्प्ले 5.45 इंच का एचडी+, प्रोसेसर एंड्रॉयड 8.1 ओरियो, रैम 2 जीबी, स्टोरेज 16 जीबी, अॉपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड 8.1 ओरियो और बैटरी 3000 एमएएच की है।

 

वहीं इस फोन में 13 मेगापिक्सल का रियर सेंसर है, जो एफ 2.2 अपर्चर, पीडीएएफ के साथ आया है। फ्रंट में है 5 मेगापिक्सल का सेंसर, जिसे पोर्ट्रेट मोड सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के काम में लाया जा सकता है। अापको बता दें कि अभी कंपनी ने अपने इस फोन के भारत में लांच होने संबंधी कोई जानकारी नहीं दी है। लेकिन माना जा रहा है कि भारत में इसे जल्द ही लांच किया जा सकता है। 

 


Latest News