लीक हो गई Redmi 9 के पैकेजिंग बॉक्स की तस्वीर, सामने आई कीमत

  • लीक हो गई Redmi 9 के पैकेजिंग बॉक्स की तस्वीर, सामने आई कीमत
You Are HereGadgets
Sunday, June 7, 2020-9:50 AM

गैजेट डैस्क: शाओमी के ब्रैंड रेडमी द्वारा बहुत जल्द Redmi 9 सीरीज़ के नए स्मार्टफोन्स लॉन्च किए जाएंगे। इस सरीज़ में कंपनी Redmi 9, Note 9 Pro और Note 9 Pro Max भारतीय बाजार में उतारेगी। लॉन्च से पहले इनमें से Redmi 9 की कीमत, स्पेसिफिकेशंस, वेरियंट्स और पैकेजिंग बॉक्स की तस्वीर लीक हो गई है।

GizmoChina की रिपोर्ट के मुताबिक पैकेजिंग बॉक्स की तस्वीर सामने आने से कहा जा सकता है कि इस फोन की बिक्री जल्द शुरू हो जाएगी। रेडमी का नया स्मार्टफोन दो वेरियंट्स में खरीदा जा सकेगा और GizmoChina की ओर से इसकी प्राइसिंग भी कन्फर्म की गई हैं। इस फोन के 4 जीबी रैम और 64 जीबी इंटर्नल स्टोरेज वेरियंट की कीमत 149 डॉलर के आसपास (करीब 11,250 रुपये) हो सकती है। वहीं, 3 जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले वेरियंट को लगभग 139 डॉलर (करीब 10,500 रुपये) में लॉन्च किया जा सकता है। ग्राहक इसे तीन कलर ऑप्शंस ग्रीन, सनसेट पर्पल और ग्रे में खरीद सकेंगे।

PunjabKesari

Redmi 9 के लीक्ड स्पैसिफिकेशन्स

डिस्प्ले6.5 इंच की फुल HD+, LCD
प्रोसैसरMediatek का Helio G80
रैम3जीबी/4जीबी
इंटर्नल स्टोरेज32जीबी/64जीबी
ऑपरेटिंग सिस्टमएंड्रॉयड 10
क्वॉड रियर कैमरा सैटअप13MP (प्राइमरी लेंस) + 8MP + 5MP + 2MP
फ्रंट कैमरा8MP
 बैटरी5,000 एमएएच
कनैक्टिविटी4G LTE, माइक्रो यूएसबी पोर्ट, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0 और 3.5 एमएम ऑडियो जैक

 


Edited by:Hitesh