Jio का 4G डाटा वाउचर या फिर वर्क फ्रॉम होम पैक, ये हैं कंपनी के बेस्ट डाटा प्लान्स

  • Jio का 4G डाटा वाउचर या फिर वर्क फ्रॉम होम पैक, ये हैं कंपनी के बेस्ट डाटा प्लान्स
You Are HereGadgets
Sunday, June 7, 2020-9:51 AM

गैजेट डैस्क: रिलायंस जियो ने इन दिनों अपने ग्राहकों को डबल डाटा ऑफर किया है। जिन लोगों की जरूरत बेस प्लान से पूरी नहीं हो रही थी उनके लिए जियो के पास 4G डाटा वाउचर्स हैं। वहीं कई प्रीपेड प्लान्स ऐसे भी हैं जोकि अलग-अलग डाटा बेनेफिट देते हैं।

कोरोना वायरस के चलते लोगों ने 4G डाटा वाउचर्स का काफी उपयोग किया है, जिसके बाद जियो ने यूजर्स के लिए वर्क फ्राम होम पैक्स ही लॉन्च कर दिए। आज हम आपको बताएंगे जियो के 4G डाटा वाउचर्स या फिर वर्क फ्राम होम पैक में क्या अलग मिलता है।

4G डाटा वाउचर्स में यह मिलती हैं सुविधाएं:

पैक की कीमतइतना मिल रहा डाटाजियो टू नॉन जियो कॉलिंग मिन्ट्स
11 रुपये800 एमबी75 मिनिट्स
21 रुपये2 जीबी200 मिनिट्स
51 रुपये6 जीबी500 मिनिट्स
101 रुपये12 जीबी100 मिनिट्स

अगर आपके मौजूदा पैक में आपको प्रतिदिन 1.5 जीबी हाईस्पीड डाटा मिल रहा है तो इसकी लिमिट खत्म हो जाने के बाद आप इन पैक्स का उपयोग कर सकते है।

वर्क फ्राम होम पैक्स

पैक की कीमतवैलिडिटीडाटा
151 रुपये30 दिन30 जीबी
201 रुपये30 दिन40 जीबी
251 रुपये30 दिन50 जीबी

ध्यान में रहे इन प्लान्स के साथ सिर्फ डाटा मिलेगा। कलिंग बैनिफिट्स नहीं मिलेंगे। इन्हें JioFi डिवाइस के लिए बेहतरीन प्लान्स कहा जा सकता है, लेकिन अगर आप फोन में इन पैक्स को डलवाते हैं तो कॉल नहीं कर पाएंगे।


Edited by:Hitesh