भारत में लॉन्च हुई नई रेनो काइगर, शुरुआती कीमत 5.45 लाख रुपये

  • भारत में लॉन्च हुई नई रेनो काइगर, शुरुआती कीमत 5.45 लाख रुपये
You Are HereGadgets
Wednesday, February 17, 2021-12:39 PM

ऑटो डैस्क: रेनो इंडिया ने अपनी सब कॉम्पैक्ट SUV काइगर को भारत में लॉन्च कर दिया है। इसे 5.45 लाख रुपये की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत पर लाया गया है। कंपनी ने काइगर की बुकिंग शुरू कर दी हैं और इसे 11,000 रुपये की कीमत देकर बुक किया जा सकता है। रेनो काइगर को चार वेरिएंट्स आरएक्सई, आरएक्सएल, आरएक्सटी और आरएक्सजेड में लाया गया है, इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 9.55 लाख रुपये तक जाती है, वहीं डुअल टोन वेरिएंट के लिए आपको 17,000 रुपये की अतिरिक्त कीमत चुकानी होगी। इसे सीएमएफ-ए+ प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है।

Variant  RXE RXL RXT RXZ
ENERGY MT 5.45 Lakh 6.14 Lakh 6.60 Lakh 7.55 Lakh
EASY-R AMT    6.59 Lakh 7.05 Lakh 8.00 Lakh
TURBO MT   7.14 Lakh 7.60 Lakh 8.55 Lakh
X-TRONIC CVT     8.60 Lakh 9.55 Lakh

खासियतों की बात की जाए तो इसमें 8-इंच का टचस्क्रीन इनफोटेनमेंट सिस्टम, एयरफिल्टर और अम्बीएंट लाइटनिंग जैसी सुविधाएं मिलती हैं। कार में 40 लीटर का फ्यूल टैंक व 405 लीटर की बुट स्पेस दी गई है। यह एसयूवी भारतीय बाजार में किआ सॉनेट, हुंडई वेन्यू और टाटा नेक्सन जैसे कार मॉडलों को टक्कर देने वाली है।

शानदार डिजाइन

रेनो काइगर को सीएमएफए+ प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। इस कार में आल-एलईडी हेडलाइट सेटअप, क्रोम हनीकोंब पैटर्न के साथ बड़ी ग्रिल और फ्लैट बोनट देखा जा सकता है। कार में 16 इंच के एलॉय व्हील्स लगे हैं और रियर वाले हिस्से में सी आकार की एलईडी टेललाइट लगाई गई है। रेनो काइगर में लगा स्पोर्टी रियर स्पोइलर इसे आकर्षक लुक देता है।

210mm की ग्राउंड क्लीयरेंस

रेनो काइगर की ग्राउंड क्लीयरेंस 210mm की है और इसमें 195/65 के R16 टायर लगाए गए हैं। इसे कुल 6 रंगों के विकल्प आइस कूल वाइट, प्लानेट ग्रे, मूनलाइट ग्रे, महोगैनी ब्राउन, कैस्पियन ब्लू व ब्लैक रूफ के साथ रेडीएंट रेड में उपलब्ध कराया जाएगा।

कार में मिला ग्रे कलर का डैशबोर्ड

इंटीरियर की बात करें तो रेनो काइगर में ग्रे कलर का डैशबोर्ड दिया गया है, वहीं सेंटर कंसोल और पावर विंडो ब्लैक प्लास्टिक के हैं। इसमें 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम लगा है जो एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कार प्ले को सपोर्ट करता है। आप ब्लूटुथ के जरिए पांच डिवाइसिस को इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ कनैक्ट कर सकते हैं। कार में अर्कामिस (Arkamys) ऑडियो सिस्टम के साथ 4 स्पीकर व 4 ट्वीटर लगे हैं। 7 इंच का टीएफटी डिजिटल इंस्ट्रूमेंच कलस्टर इसमें मिलता है।

1.0 लीटर का पेट्रोल इंजन

इस कार को 1.0 लीटर नैचुरल अस्परेटिड पेट्रोल इंजन और 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन ऑप्शन के साथ लाया गया है। इनमें से नैचुरल अस्परेटिड पेट्रोल इंजन 72एचपी की पावर पैदा करता है वहीं 1.0 टर्बो पेट्रोल इंजन 100एचपी की पावर पैदा करेगा। इसे मैनुअल और CVT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के विकल्प के साथ उपलब्ध किया जाएगा। रेनॉल्ट काइगर के टर्बो पेट्रोल इंजन ऑप्शन में नार्मल, ईको व स्पोर्ट मोड्स भी मिलेंगे।

 


Edited by:Hitesh

Latest News