आने वाली है Royal Enfield की Meteor 350 Fireball मोटरसाइकिल, लीक हुई कीमत

  • आने वाली है Royal Enfield की Meteor 350 Fireball मोटरसाइकिल, लीक हुई कीमत
You Are HereGadgets
Wednesday, June 10, 2020-3:24 PM

ऑटो डैस्क: लॉकडाउन के चलते रॉयल एनफील्ड ने अपने मिटिओर मोटरसाइकिल की लॉन्चिंग को टाल दिया था। अब रिपोर्ट सामने आई है कि जल्द इस शानदार और जानदार मोटरसाइकिल को भारतीय बाजार में उतार दिया जाएगा। इस मोटरसाइकिल की कुछ तस्वीरें भी सामने आई हैं जिनसे इसके नए डिजाइन को देखा जा सकता है, वहीं रिपोर्ट के जरिए यह भी पता चला है कि इसे मिटिओर 350 फायरबाल नाम से उतारा जाएगा। इसकी कीमत 1,85,550 रुपये होने का अनुमान है, जिसमें कुछ एक्सेसरीज भी शामिल हो सकती है।

PunjabKesari

आधुनिक फीचर्स

रॉयल एनफील्ड मिटिओर के चारों ओर क्रोम डिजाइन से तैयार की गई गोलाकार हेडलैंप, ट्विन पोड डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और LED DRL’s दी गई हैं। इस मोटरसाइकिल में कम्पनी से ही अलॉय व्हील दिए गए होंगे जोकि ब्लैक रंग में ही मिलेंगे। इसके इंजन व एग्जॉस्ट को भी ब्लैक रंग में ही रखा गया है।

PunjabKesari

नए प्लैटफोर्म पर तैयार की गई है मिटिओर

रिपोर्ट के मुताबिक कम्पनी ने इसे नए Z प्लैटफोर्म पर तैयार किया है। इसे 350CC के बिल्कुल नए इंजन के साथ लाया जाएगा। कम्पनी जल्द ही इसकी लॉन्च डेट का भी ऐलान कर देगी।

PunjabKesari


Edited by:Hitesh

Latest News