गूगल और सैमसंग ने किया बड़ा ऐलान, फ्री में करेंगी कोरोना वॉरिअर्स के स्मार्टफोन की रिपेयर

  • गूगल और सैमसंग ने किया बड़ा ऐलान, फ्री में करेंगी कोरोना वॉरिअर्स के स्मार्टफोन की रिपेयर
You Are HereGadgets
Tuesday, April 28, 2020-11:41 AM

गैजेट डैस्क: गूगल और सैमसंग जैसी कम्पनियों ने कोरोना वॉरिअर्स की मदद के लिए बड़ा ऐलान कर दिया है। कम्पनियों का कहना है कि स्वास्थ्य कर्मियों के स्मार्टफोन मुफ्त में रिपेयर किए जाएंगे। द वर्ज की रिपोर्ट के मुताबिक इन दोनों कम्पनियों ने इन दिनों uBreakiFix के साथ साझेदारी की है। स्वास्थ्य कर्मियों के फोन में यदि कोई दिक्कत आती है तो उन्हें यूब्रेकिफिक्स के किसी सेंटर पर जाना होगा या फिर गैलेक्सी फोन से ई-मेल करना होगा। जिसका बाद उनका फोन फ्री में रिपेयर किया जाएगा।

इसके अलावा स्वास्थ्य कर्मियों और कोरोना वॉरिअर्स के लिए सैमसंग ने डिस्काउंट भी दिया है। सैमसंग की वेबसाइट से फोन खरीदने पर 30 फीसदी की छूट भी उन्हें मिलेगी। सैमसंग ने इस प्रोग्राम को 'Free Repairs for The Frontline' नाम दिया है। इसके तहत टूटी स्क्रीन, बैटरी रिप्लेसमेंट और मोबाइल रिपेयरिंग जैसे काम होंगे। यह ऑफर स्वास्थ्य कर्मियों के लिए 30 जून तक वैध है। इसी तरह गूगल पिक्सल यूजर्स जोकि स्वास्थ्य कर्मी हैं अमरीका में uBreakiFix के किसी भी सेंटर पर जाकर अपना फोन 30 जून तक फ्री में रिपेयर करवा सकते हैं।

 


Edited by:Hitesh

Latest News