Samsung के इस डिवाइस की कीमत हुई 10,000 रुपए की कटौती

  • Samsung के इस डिवाइस की कीमत हुई 10,000 रुपए की कटौती
You Are HereGadgets
Sunday, October 1, 2017-9:46 AM

जालंधरः दक्षिण कोरियाई कंपनी सैमसंग ने अपने इयरबड्स Gear Iconx की कीमत में 10,000 तक की कटौती की है। बता दें कि कंपनी ने जब इसे लांच किया था, तब इसकी कीमत 13,000 रुपए थी। अब कंपनी ने इसकी कीमत घटाकर 3,250 रूपए कर दी है। यानि ग्राहकों को सीधा 10,000 रूपए की बचत हो रही है।

 

खबरों की मानें तो कंपनी जल्द अपने नए इयरबड्स मॉडल पेश कर सकती है,  इसीलिए कंपनी क्लोजआउट सेल में इन ईयरबड्स का पूरा स्टॉक बेचना चाहती है। उम्मीद की जा रही है कि सैमसंग इयरबड्स का नया मॉडल 2018 तक पेश कर सकती है।

 

Samsung वायरलैस Gear Iconx के फीचर्स

फीचर्स की बात करें तो इयरबड ब्लूटूथ से कनेक्ट किए जा सकते हैं। साथ ही Iconx की 3.4GB की यूजेबल मेमोरी में 1000 साउंड ट्रेक अपलोड किए जा सकते हैं। यूजर गैलेक्सी फोन, USB कनेक्टर्स की मदद से PC या USB केबल की मदद से Gear Iconx में म्यूजिक फाइल्स ट्रांसफर कर सकते हैं। बाकी यूजर्स USB केबल के जरिए PC से Gear Iconx में म्यूजिक फाइल ट्रांसफर कर सकते हैं। 


Latest News