4,000 mAh की दमदार बैटरी के साथ सैमसंग ने पेश किए दो नए स्मार्टफोन्स

  • 4,000 mAh की दमदार बैटरी के साथ सैमसंग ने पेश किए दो नए स्मार्टफोन्स
You Are HereGadgets
Friday, August 23, 2019-11:15 AM

गैजेट डैस्क : सैमसंग ने आखिरकार अपने दो नए स्मार्टफोन्स Samsung Galaxy A30s और Galaxy A50s को पेश कर दिया है। हालांकि इनकी कीमत को लेकर फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी गई है। इन्हें चार कलर ऑप्शन्स प्रिज्म क्रश ब्लैक, प्रिज्म क्रश वाइट, प्रिज्म क्रश ग्रीन और प्रिज्म क्रश वॉइलेट में जल्द लॉन्च किया जाएगा।

गैलेक्सी A50s स्पेसिफिकेशंस

डिस्प्ले 6.4 इंच की फुल एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) सुपर AMOLED
प्रोसैसर ऑक्टाकोर 
रैम ऑप्शन्स 4GB और 6GB
प्राइमरी कैमरा 48MP (प्राइमरी)+ 8MP (वाइड एंगल)+ 5MP (डेफ्थ सेंसर)
सैल्फी कैमरा 32MP
बैटरी 4000mAh
खास फीचर 15W फास्ट चार्जिंग, इन डिस्पले फिंगरप्रिंट सेंसर
बैटरी 169 ग्राम

PunjabKesari

गैलेक्सी A30s स्पेसिफिकेशंस

डिस्प्ले 6.4 इंच की सुपर AMOLED
रैम 3GB और 4GB 
इंटर्नल स्टोरेज 32GB, 64GB और 128GB ऑप्शन
कैमरा 25MP (F1.7) + 5MP + 8MP
(अल्ट्रा वाइड)
बैटरी 4000 mAh
वजन 166 ग्राम

 


Edited by:Hitesh