सस्ता हुआ Samsung Galaxy J6 , जानें अब कितने पैसो में खरीद सकेंगे आप

  • सस्ता हुआ Samsung Galaxy J6 , जानें अब कितने पैसो में खरीद सकेंगे आप
You Are HereGadgets
Saturday, January 12, 2019-3:42 PM

गैजट डेस्कः अगर आप Samsung Galaxy J6 खरीदने के बारे में सोच रहे है तो आपके पास एक सुनहरा मौका है। दरअसल भारत में सैमसंग गैलेक्सी जे6 की कीमत में 1,000 रुपए की कटौती कर दी गई है। मुंबई के नामी रिटेलर महेश टेलीकॉम ने शुक्रवार को ट्वीट कर इसकी जानकारी दी थी। पिछले साल मई में लॉन्च हुए Samsung Galaxy J6 को अब 10,490 रुपए में खरीदा जा सकेगा। गौरतलब है कि पिछले साल Diwali ऑफर के अंतर्गत कंपनी ने गैलेक्सी जे6, Galaxy J4, Galaxy J2 (2018) और Galaxy J2 Core की कीमत में कटौती की थी। हाल ही में Samsung Galaxy A7 (2018) और Galaxy A9 (2018) की कीमत में भी कटौती की गई है। पिछले साल Samsung Galaxy J6 को 13,990 रुपये में लॉन्च किया गया था। इस दाम में 3 जीबी रैम/ 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को उतारा गया था। वहीं, इसके 4 जीबी रैम/ 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 16,490 रुपये में लॉन्च किया गया था।


Samsung Galaxy J6 मेें होंगे ये खास फीचर 

  • सैमसंग गैलेक्सी जे6 में 5.6 इंच का एचडी+ सुपर एमोलेड डिस्प्ले है। पॉलीकार्बोनेट यूनीबॉडी डिजाइन वाले इस हैंडसेट में कंपनी ने एक्सीनॉस 7870 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया है। 
  • रैम और स्टोरेज पर आधारित Samsung Galaxy J6 के दो वेरिएंट हैं। 
  • एक वेरिेएंट 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज से लैस ह। वहीं, दूसरे में 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज दी गई है। दोनों ही वेरिएंट में यूज़र 256 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड ओरियो पर चलने वाले सैमसंग के इस फोन में पिछले हिस्से पर एफ/1.9 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल का सेंसर है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए एफ/1.9 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। 
  • दोनों ही फैनल पर बेहतर तस्वीरों के लिए एलईडी फ्लैश भी मौज़ूद है। बैटरी 3000 एमएएच की है।

Edited by:Isha

Latest News