डुअल कैमरे के साथ पेश हो सकता है Samsung Galaxy J7 Plus

  • डुअल कैमरे के साथ पेश हो सकता है Samsung Galaxy J7 Plus
You Are HereGadgets
Saturday, August 26, 2017-12:35 PM

जालंधरः दक्षिण कोरियाई कंपनी सैमसंग अपने नए स्मार्टफोन को लांच करने की योजना बना रही है। कहा जा रहा है कि कंपनी इस स्मार्टफोन को मिड-रेंज में पेश कर सकती है। यह जानकारी ThaiMobileCenter के हवाले से मिली है। रिपोर्ट अनुसार, सैमसंग के इस नए फ़ोन का नाम Samsung Galaxy J7+ हो सकता है। लेकिन इसे कब लांच किया जाएगा इस बात की कोई जानकारी नही मिली है। 

 

ऐसे हो सकते हैं Galaxy J7 Plus के स्पेसिफिकेशन

इसमें 5.5-इंच की फुल-HD (1080x1920 पिक्सल) सुपर AMOLED डिस्प्ले हो सकता हैं। फोन ओक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस हो सकता है। स्टोरेज की बात करें तो  4GB रैम और 32GB की इंटरनल स्टोरेज होने की उम्मीद है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256GB तक बढ़ाया जा सकता है। साथ ही यह एंड्राइड 7.1.1 नूगा पर अधारित हो सकता है। 

 

इसके साथ ही Samsung Galaxy J7 Plus में बिक्सबी का सपोर्ट भी मौजूद हो सकता है। सैमसंग J7 Plus मेटल बॉडी के साथ पेश हो सकता है। वहीं, फोटोग्राफी के लिए इसमें डुअल कैमरा दिया जाएगा। पहला 3MP और दूसरा 5MP का होगा। सेल्फी के लिए इसमें 16MP का फ्रंट कैमरा भी मौजूद होगा।
 


Latest News