सबसे सस्ता फोन Samsung ने किया भारत में लॉन्च,शुरुआती कीमत 5,499 रुपये

  • सबसे सस्ता फोन Samsung ने किया भारत में लॉन्च,शुरुआती कीमत 5,499 रुपये
You Are HereGadgets
Monday, July 27, 2020-4:19 PM

गैजेट डैस्क: सैमसंग ने आखिरकार अपने सबसे सस्ता मोबाइल (SamSung Low Price Mobile) Galaxy M01 Core को भारत में लॉन्च कर दिया है। यह फोन गूगल के एंड्रॉयड गो ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इसके 1 जीबी रैम + 16 जीबी इंटर्नल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 5,499 रुपये रखी गई है, वहीं 2 जीबी रैम + 32 जीबी इंटर्नल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 6,499 रुपये बताई गई है। ग्राहक इस फोन को ब्लैक, ब्लू और रेड कलर ऑप्शन में खरीद सकेंगे। स्मार्टफोन को देश भर में सैमसंग के रिटेल स्टोर्स व सैमसंग इंडिया ई-स्टोर और बड़े ऑनलाइन स्टोर के जरिए खरीदा जा सकेगा। फोन की बिक्री 29 जुलाई से शुरू होगी।

PunjabKesari

Samsung Galaxy M01 Core Mobile Detail

डिस्प्ले

5.3 इंच की TFT

प्रोसैसर

क्वाड-कोर मीडियाटेक 6739

रैम

1जीबी/2 जीबी

इंटर्नल स्टोरेज

16 जीबी/32 जीबी

ऑपरेटिंग सिस्टम

ऐंड्रॉयड गो

रियर कैमरा

8MP

फ्रंट कैमरा

5MP

बैटरी

3,000mAh

कनैक्टिविटी

4G, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन, ब्लूटूथ, जीपीएस/ए-जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक

कंपनी का दावा

11 घंटों का मिलेगा टॉक टाइम

 


Edited by:Hitesh