सरकार ने बैन की 47 चाइनीज़ एप्स, 275 से ज्यादा पर है नजर

  • सरकार ने बैन की 47 चाइनीज़ एप्स, 275 से ज्यादा पर है नजर
You Are HereGadgets
Monday, July 27, 2020-3:18 PM

गैजेट डैस्क: भारत सरकार ने चीन को एक और तगड़ा झटका देते हुए 47 नई चाइनीज़ एप्स को बैन कर दिया है। ये सभी एप्स पिछले महीने बैन की गई 59 चाइनीज़ एप्स के क्लोन के तौर पर काम कर रही थीं। इन एप्स को बैन करने का फैसला आईटी मिनिस्ट्री की तरफ से लिया गया है। बैन की गई 47 एप्स में किन-किन एप्स को शामिल किया गया है इसकी लिस्ट जल्द ही जारी की जाएगी।

275 से ज्यादा एप्स पर है सरकार की नजर

इन 47 एप्स को बैन करने के अलावा सरकार की नजर 275 से ज्यादा अन्य एप्स पर भी है। इन्हें अभी जांच के घेरे में रखा गया है। इनमें शाओमी की 14 एप्स के अलावा PUBG, Resso और ULike जैसे कई एप्स शामिल हैं।

भारत सरकार कोशिश कर रही है कि किसी भी हाल में इन चाइनीज़ एप्स के जरिए देश की सुरक्षा और भारतीय यूजर के डेटा और सिक्यॉरिटी को कोई नुकसान ना पहुंचे। इसी लिए पिछले महीने टिकटॉक समेत 58 अन्य एप्स को बैन किया गया था। इसमें कैम स्कैनर, शेयरइट और UC ब्राउजर जैसी कई बड़े एप्स भी शामिल थीं।


Edited by:Hitesh

Latest News