बजट कैटेगरी में सैमसंग ने लॉन्च किए दो नए शानदार स्मार्टफोन्स

  • बजट कैटेगरी में सैमसंग ने लॉन्च किए दो नए शानदार स्मार्टफोन्स
You Are HereGadgets
Thursday, September 19, 2019-11:22 AM

गैजेट डैस्क : सैमसंग ने भारत में अपने दो नए बजट स्मार्टफोन्स को लॉन्च कर दिया है। इनमें से 4GB रैम + 64GB इंटर्नल स्टोरेज वाले गैलेक्सी M30s की कीमत 13,999 रुपए रखी गई है वहीं 6GB रैम + 128GB इंटर्नल स्टोरेज वेरिएंट को ग्राहक 16,999 रुपए में खरीद पाएंगे। कम्पनी ने बताया है कि इस स्मार्टफोन को खास बनाती है इसमें लगी 6,000 mAh की दमदार बैटरी जोकि 29 घंटे का विडियो प्लेबैक, 49 घंटे की वॉइस कॉल और 131 घंटे का म्यूजिक प्लेबैक ऑफर करेगी। यह स्मार्टफोन ओपल ब्लैक, सैफायर ब्लू और पर्ल व्हाइट कलर ऑप्शन में उपलब्ध किया जाएगा। 

Samsung Galaxy M30s के स्पैसिफिकेशन्स

डिस्प्ले 6.4 इंच की फुल HD+ सुपर एमोलेड इंफीनिटी-U
प्रोसैसर Exynos 9611 
बैटरी 6,000 mAh
ट्रिप्ल रियर कैमरा सैटअप 48MP+8MP+5MP
सैल्फी कैमरा 16MP
एक्सपैंडेब्ल स्टोरेज 512GB
ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड 9.0 Pie पर आधारित One UI

PunjabKesari

Samsung Galaxy M30s

इसके अलावा सैमसंग ने Galaxy M10s स्मार्टफोन को भी लॉन्च किया है जिसकी कीमत 8,999 रुपए रखी गई है। इन दोनों ही स्मार्टफोन्स को 29 सितंबर से बिक्री के लिए उपलब्ध किया जाएगा। 

Samsung Galaxy M10s के स्पैसिफिकेशन्स

डिस्प्ले 6.4 इंच की HD+ सुपर एमोलेड
प्रोसैसर Exynos 7884B
बैटरी 4,000 mAh
खास फीचर 15w फास्ट चार्जिंग की सपोर्ट
ड्यूल रियर कैमरा 13MP+ 5MP
सैल्फी कैमरा 8MP 

PunjabKesari

Samsung Galaxy M10s


Edited by:Hitesh

Latest News