22 अगस्त को भारत में लांच होगा Samsung Galaxy Note 9

  • 22 अगस्त को भारत में लांच होगा Samsung Galaxy Note 9
You Are HereGadgets
Friday, August 17, 2018-4:18 PM

जालंधर- Samsung Galaxy Note 9 को इसी महीने 9 अगस्त को अमरीका में एक  इवेंट के दौरान लांच किया गया था। जानकारी के मुताबिक कंपनी अपने इस नए स्मार्टफोन को भारत में 22 अगस्त को लांच करेगी। कंपनी ने इस फोन के लांच के लिए मीडिया इन्वाइट भी शेयर किया है। बता दें कि गैलेक्सी नोट 9 को 22 अगस्त को 12 बजे गुड़गांव के हयात रीजेंसी में लांच किया जाएगा। वहीं नए फोन के साथ आने वाला S पेन पहले से बेहतर हुआ है और इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी मिलती है। गैलेक्सी नोट 9 आईपी68 रेटिंग के साथ आता है जिसका मतलब है कि फोन पानी में भीगने पर सुरक्षित रहेगा। जानते हैं इस स्मार्टफोन के बारे में...

PunjabKesariकीमत व उपलब्धता

भारत में Samsung Galaxy Note 9 का 6GBRAM+128GB इनबिल्ट स्टोरेज वाला वेरियंट 67,900 रुपए में मिलेगा, जबकि इसके 8GB RAM+512GB वेरियंट की कीमत 84,900 रुपए रखी गई है। इस फोन की प्री-बुकिंग जारी है और ग्राहक इसे ऑनलाइन के अलावा ऑफलाइन कुछ टेलिकॉम ऑपरेटर्स से खरीद सकते हैं। इसकी ऑनलाइन प्री-बुकिंग अमेज़न, फ्लिपकार्ट और सैमसंग मोबाइल स्टोर पर की जा सकती है।

PunjabKesariऑफर्स

इस नए फोन पर कुछ लांच ऑफर भी रखे गए हैं, जिसमें एयरटेल इस स्मार्टफोन को 7,999 रुपए की डाउन पेमेंट पर दे रहा है और इएमआई पर इसे मात्र 2999 रुपए की 24 इएमआई चुकाकर खरीदा जा सकता है।

PunjabKesariस्पेसिफिकेशन्स

सैमसंग गैलेक्सी नोट 9 फैबलेट में 6.4 इंच क्वाड एचडी+ सुपर एमोलेड(1440x2960 पिक्सल) डिस्प्ले है। इस हैंडसेट में 2.7 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर एक्सीनॉस 9810 प्रोसेसर दिया गया है। इस फैबलेट में 6 जीबी रैम व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। इसके अलावा 8 जीबी रैम और 512 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज का विकल्प भी मिलेगा। दोनों वेरियंट्स की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512 जीबी तक बढ़ाना संभव होगा। 

PunjabKesariगैलेक्सी नोट 9 ऐंड्रॉयड 8.1 ओरियो ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। कैमरे की बात करें तो गैलेक्सी नोट 9 में 12 मेगापिक्सल के दो रियर सेंसर हैं जो ऑटोफोकस और ड्यूल पिक्सल OIS से लैस हैं। सेल्फी और विडियो कॉलिंग के लिए सैमसंग के इस फोन में अपर्चर एफ/1.7 के साथ 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा। इस स्मार्टफोन में 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट करती है। 


Edited by:Jeevan

Latest News