गूगल ने दी प्रतिक्रिया, कहा हम फिक्स करेंगे Pixel XL की फास्ट चार्जिंग समस्या

  • गूगल ने दी प्रतिक्रिया, कहा हम फिक्स करेंगे Pixel XL की फास्ट चार्जिंग समस्या
You Are HereGadgets
Friday, August 17, 2018-4:59 PM

जालंधर- हाल ही में Pixel XL स्मार्टफोन यूजर्स ने एंड्रॉइड 9 Pie अपडेट के बाद इसमें चार्जिंग स्लो होने की शिकायत की थी। वहीं इसके बाद कंपनी ने इस बात की पुष्टि की है कि वो इस समस्या को फिक्स करने पर काम कर रही है। कंपनी एक सॉफ्टवेयर फिक्स पर काम कर रही है जोकि फास्ट चार्जिंग कैपिबिलिटी को रिस्टोर करेगा।

PunjabKesari

कंपनी का बयान

गूगल का कहना है कि वो इस इश्यू पर एक्टिव होकर काम कर रहा है और कुछ ही वक्त में इस समस्या को फिक्स कर दिया जाएगा। गूगल ने हायर क्वालिटी के एंड्रॉइड एक्सपीरियंस के लिए दो साल पहले पिक्सल सीरीज के स्मार्टफोन को लॉन्च किया था।

PunjabKesariक्या है मामला

जानकारी के लिए बता दें कि Google Pixel XL इस्तेमाल कर रहे यूजर्स ने पिछले हफ्ते शिकायत की थी कि थर्ड-पार्टी चार्जिंग डिवाइसिस से फोन फास्ट चार्ज नहीं हो रहा है। कुछ यूजर्स ने यह भी शिकायत की थी कि स्मार्टफोन के साथ आपूर्ति किए गए स्टॉक फास्ट चार्जिंग एडाप्टर भी स्मार्टफ़ोन को जल्दी से चार्ज करने में सहायक नहीं हो रहा है।


Edited by:Jeevan

Latest News