सैमसंग के Galaxy S10 स्मार्टफोन का टीजर जारी, जानें इसके बारे में

  • सैमसंग के Galaxy S10 स्मार्टफोन का टीजर जारी, जानें इसके बारे में
You Are HereGadgets
Sunday, February 10, 2019-4:29 PM

गैजेट डेस्क- दक्षिण कोरियाई कंपनी सैमसंग 20 फरवरी को अनपैक्ड इवेंट का आयोजन करने जा रही है। उम्मीद है कि यहां कंपनी अपने Galaxy S10 सीरीज को पेश करेगी। अब फ्लिपकार्ट ने इसकी लॉन्चिंग के लिए टीजर जारी कर दिया है। Galaxy S10 की लांच इवेंट 20 फरवरी को 11am PT को शुरू होगा, यानी भारत में ये समय 12:30am IST (21 फरवरी) होगा। उम्मीद है कि कंपनी Galaxy S10, S10e और S10+ को उतारेगी। इसके अलावा बताया जा रहा है कि कंपनी एक नया गैलेक्सी बड्स ट्रूली वायरलेस ईयरफोन्स और एक गैलेक्सी वॉच एक्टिव स्मार्टवॉच को भी लांच कर सकती है।

संभावित स्पेफिकेशन्स 

Galaxy S10 सीरीज सैमसंग के नए इनफिनिटी-O डिस्प्ले के साथ आएगा। वहीं S10e की फ्लैट इनफिनिटी-O डिस्प्ले के साथ आने की चर्चा है। जहां सेल्फी कैमरे के लिए एक सिंगल होल मिलेगा और दूसरी तरफ S10 और S10+ में कर्व्ड इनफिनिटी-O-डिस्प्ले मौजूद होगा। हालांकि S10+ में दो सेल्फी कैमरे के लिए कटआउट होगा।

कीमत 

Galaxy S10 की लॉन्चिंग से पहले ही कुछ रिपोर्ट्स में Galaxy S10 सीरीज की भारत में संभावित कीमत को बताया गया है। नए लाइनअप में सबसे सस्ता मॉडल S10e होगा, जिसकी कीमत 50,000 रुपए के आसपास हो सकती है। इसका केवल एक वेरिएंट 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वाला हो सकता है। वहीं रेगुलर Galaxy S10 की शुरुआती कीमत 65,000 रुपए और S10+ की शुरुआती कीमत 75,000 रुपए हो सकती है।
 


Edited by:Jeevan

Latest News