Samsung के इन स्मार्टफोन्स की कीमत में हुई भारी कटौती

  • Samsung के इन स्मार्टफोन्स की कीमत में हुई भारी कटौती
You Are HereGadgets
Friday, August 18, 2017-5:13 PM

जालंधरः कोरियाई स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग ने शुक्रवार को अपने इन दोनों  गैलेक्सी ए5 (2017) और  गैलेक्सी ए5 (2017)  की कीमतों में 4,000 रुपये तक की कटौती का ऐलान कर दिया। इन स्मार्टफोन को ब्लैक स्काय और गोल्ड सैंड कलर में उपलब्ध कराया गया था। सैमसंग ने प्रेस रिलीज़ भेजकर Samsung Galaxy A5 (2017), Galaxy A7 (2017) की कीमतों में कटौती की जानकारी दी। सैमसंग गैलेक्सी ए5 (2017) अब 4,000 रुपए की कटौती के साथ अब 22,900 रुपए में मिलेगा जबकि फोन पहले 26,900 रुपए) की कीमत में उपलब्ध था। वहीं गैलेक्सी ए7 (2017) हैंडसेट 30,900 की जगह 25,600 रुपए में उपलब्ध होगा।  

सैमसंग ने मार्च में अपनी ए सीरीज़ के दो नए स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी ए5 (2017) और  गैलेक्सी ए5 (2017) लॉन्च किए थे। लांच के समय गैलेक्सी ए5 (2017) की कीमत 28,900 रुपए जबकि गैलेक्सी ए7 (2017) की कीमत 33,490 रुपए थी। दोनों स्मार्टफोन आईपी68 सर्टिफिकेशन के साथ डस्ट और वाटर रेसिस्टेंस हैं।

गैलेक्सी ए7 -

फीचर्स की बात करें तो इसमें 5.7 इंच (1080 x1920 पिक्सल) फुलएचडी सुपर एमोलेड डिस्प्ले है। फोन में 1.9 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया है। इस फोन में 3 जीबी रैम है। इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ा सकते हैं। यह फोन एंड्रॉयड 6.0.16 मार्शमैलो पर चलता है। कैमरे की बात करें तो इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट व रियर कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी, ब्लूटूथ 4.2, यूएसबी टाइप-सी और एनएफसी जैसे फ़ीचर हैं। इस फोन में एक्सेलेरोमीटर, प्रॉक्सिमिटी, आरजीबी लाइट, फिंगरप्रिंट स्कैनर और बैरोमीटर भी हैं। फोन को पावर देने के लिए इसमें 3600 एमएएच की बैटरी दी गई है ।

सैमसंग गैलेक्सी ए5 -

फीचर्स की बात करें तो इसमें 5.2 इंच (1080 x1920 पिक्सल) फुलएचडी सुपर एमोलेड डिस्प्ले वाले सैमसंग गैलेक्सी ए5 (2017) स्मार्टफोन की। इस फोन में 1.9 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है। फोन में 3 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज है। स्टोरेज को 256 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ा सकते हैं। फोन एंड्रॉयड 6.0.16 मार्शमैलो पर चलता है। इसमें16 मेगापिक्सल का फ्रंट व रियर कैमरा है। फोन में वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी, ब्लूटूथ 4.2, यूएसबी टाइप-सी और एनएफसी जैसे कनेक्टिविटी फ़ीचर हैं। फोन को पावर देने के लिए इसमें 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है।

 


Latest News