Samsung ने पेश किया Notebook 9 Pen, जानें इसमें क्या है खास

  • Samsung ने पेश किया Notebook 9 Pen, जानें इसमें क्या है खास
You Are HereGadgets
Thursday, December 13, 2018-3:40 PM

गैजेट डेस्क- दक्षिण कोरियाई कंपनी सैमसंग ने नए Notebook 9 Pen को 13 इंच और 15 इंच के दो वेरिएंट्स में पेश कर कर दिया है। नया नोटबुक 9 पेन का फ्रेम मेटल-एल्युमिनियम का बना है और कंपनी ने इसे ओसियन ब्लू और प्लेटिनम व्हाइट रंग में उतारा गया है। कंपनी ने नोटबुक 9 पेन (2019) की कीमत से फिलहाल पर्दा नहीं उठाया गया है। बता दें कि, दक्षिणी कोरिया में दोनों ही मॉडल 14 दिसंबर से बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे। वहीं 2019 के शुरुआत में Samsung Notebook 9 Pen (2019) ब्राजील, हॉन्ग-कॉन्ग और यूएस मार्केट में भी उपलब्ध करा दिया जाएगा।

PunjabKesariस्पेसिफिकेशन्स

स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो दोनों ही वेरिएंट फुल-एचडी रिजॉल्यूशन के साथ आता हैं। 2-इन-1 नोटबुक में 8वें जेनरेशन का इंटेल आई7 प्रोसेसर, इंटेल यूएचडी ग्राफिक्स/ Nvidia जीफोर्स एमएक्स150 (2 जीबी), 16 जीबी एलपीडीडीआर3 रैम और 512 जीबी PCIe NVMe एसएसडी सपोर्ट है। Notebook 9 Pen (2019) बैकलिट कीबोर्ड और बिल्ट-इन एस पेन के साथ आएगा। इसके अलावा 2X2 वाई-फाई 802.11एसी, फेशियल रिक्गनिशन, फिंगरप्रिंट सेंसर और एचडी आईआर फ्रंट कैमरा दिया गया है। 

PunjabKesari
Notebook 9 Pen (2019) में 2एक्स थंडरबोल्ट 3 पोर्ट, 1एक्स यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, हेडफोन/माइक कॉम्बो जैक और यूएफएस/माइक्रोएसडी कार्ड कॉम्बो जैक मिलेगा। इसमें एकेजी स्टीरियो स्पीकर्स दिए गए हैं जोकि थंडरएम्प ऑडियो (ThunderAmp audio) तकनीक से लैस हैं। वहीं दोनों में एल्युमिनियम शेल है जो 54Wh बैटरी सेल के साथ आता है और इसमें फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मौजूद है।

PunjabKesari
 


Edited by:Jeevan

Latest News