सैमसंग पे यूज़र्स की बढ़ी परेशानी, जल्दी से खत्म हो रही फोन की बैटरी

  • सैमसंग पे यूज़र्स की बढ़ी परेशानी, जल्दी से खत्म हो रही फोन की बैटरी
You Are HereGadgets
Wednesday, January 16, 2019-11:53 AM

- समस्या को इस तरह करें फिक्स

गैजेट डैस्क : सैमसंग स्मार्टफोन्स में मोबाइल पेमैंट सर्विस के लिए उपयोग में लाई जानी वाली एप्प सैमसंग पे एक बग से प्रभावित हो गई है जो स्मार्टफोन की बैटरी को जल्द खत्म कर देता है। इस समस्या को लेकर यूज़र्स ने ऑनलाइन डिस्कशन वैबसाइट रैडिट पर शिकायतों की झड़ी लगा दी है जिनमें दावा किया जा रहा है कि यह एप्प 60 प्रतिशत तक ज्यादा बैटरी को ड्रेन कर रही है। फिलहाल सैमसंग ने इस समस्या को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है लेकिन आप इन दो तरीकों में से किसी एक को अपनाकर अभी इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं। 

PunjabKesari

समस्या से छुटकारा पाने के दो तरीके

बैटरी ड्रेनिंग की इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए आप सैमसंग पे एप्प में बैटरी ऑप्टिमाइजेशन को डिसेबल करें -

  • इसके लिए सैटिंग्स > एप्स > सैमसंग पे फ्रेमवर्क > बैटरी में जाएं
  • यहां टोग्गल बैटरी ऑप्टिमाइजेशन सैटिंग्स को नोट ऑप्टिमाइजेशन पर सैट करें
  • इससे आपकी बैटरी ड्रेनिंग की समस्या ठीक हो जाएगी

PunjabKesari

दूसरा तरीका 

वैकल्पिक समाधान की बात करें तो आप इस एप्प को सेम सैटिंग पेज से डिसेबल करके भी इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं, लेकिन ध्यान में रहे कि इसके बाद आप इस एप्प का उपयोग नहीं कर पाएंगे।

PunjabKesari
 


Edited by:Hitesh

Latest News