Sandisk ने लांच किया 400GB वाला मेमोरी कार्ड, स्पीड जानकर हो जाएंगे हैरान

  • Sandisk ने लांच किया 400GB वाला मेमोरी कार्ड, स्पीड जानकर हो जाएंगे हैरान
You Are HereGadgets
Friday, September 1, 2017-3:38 PM

जालंधरः अमरीकी कंपनी सैनडिस्क ने अपने एक नए मेमोरी कार्ड को लांच किया है। इस मेमोरी कार्ड की साइज़ करीब 400GB की है| बता दें कि पिछले साल सैमसंग ने 256GB का मेमोरी कार्ड लांच किया था। वहीं, सैंडिस्क के नए मेमोरी कार्ड ने सैमसंग का रिकॉर्ड तोड़कर अब सबसे बड़ा मेमोरी कार्ड वाला रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।

स्पीड

इस नए मेमोरी कार्ड में आपको 100MB/s की रीड और राईट स्पीड इसमें देखने को मिलेगी| समान्य मेमोरी कार्ड की तुलना में यह स्पीड दो गुना ज्यादा है| दूसरों शब्दों में बताए तो आप एक मिनट में करीब 1200 फोटो इसमें कॉपी कर सकते है। इतना ही नहीं, सैनडिस्क का यह नया मेमोरी कार्ड 10 साल की वारंटी के साथ आता है।  

 

कीमत

मेमोरी कार्ड की कीमत कंपनी ने करीब 19 हजार के आसपास रखी है। यह मेमोरी कार्ड आप सैंडिस्क की वेबसाइट से खरीद सकते है| सैंडिस्क इस मेमोरी कार्ड को इंडिया में कब लांच करेगी इस बारे में अभी तक कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है|


 


Latest News