वैज्ञानिकों ने बनाई रोबोटिक फिश, मोटर की जगह किया गया हाईड्रोलिक पम्प्स का इस्तेमाल

  • वैज्ञानिकों ने बनाई रोबोटिक फिश, मोटर की जगह किया गया हाईड्रोलिक पम्प्स का इस्तेमाल
You Are HereGadgets
Sunday, June 23, 2019-10:22 AM

गैजेट डैस्क : कॉर्नेल ऑर्गेनिक रोबोटिक्स लैब द्वारा नई तकनीक पर आधारित रोबोटिक lionfish को तैयार किया गया है। आपको जानकर हैरानी होगी कि इसमें मोटर नहीं लगी है बल्कि दो हाईड्रोलिक पम्प्स लगाए गए हैं जो खून के जैसे दिखने वाले फ्लूड को फिश के अंदर घुमाते हैं जिससे यह काम करती है। 

PunjabKesari

  • इस रोबोटिक लायनफिश की लम्बाई 40 सैंटीमीटर (लगभग 16 इंच) रखी गई है और इसे सिलीकॉन से बनाया गया है। नई तकनीक होने की वजह से इसे एक बार में 36 घंटों तक उपयोग में लाया जा सकता है। 
     

Edited by:Hitesh

Latest News