स्कोडा ऑटो ने भारतीय बाजार में उतारी ओक्टाविया RS 245, कीमत 35.99 लाख रुपये

  • स्कोडा ऑटो ने भारतीय बाजार में उतारी ओक्टाविया RS 245, कीमत 35.99 लाख रुपये
You Are HereGadgets
Thursday, February 27, 2020-5:50 PM

नयी दिल्ली: स्कोडा आटो ने अपनी लोकप्रिय कार ओक्टाविया का सीमित संस्करण RS 245 भारतीय बाजार में उतारा है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 35.99 लाख रुपये है। इस कार की आनलाइन बुकिंग एक मार्च से शुरू होगी। कंपनी ने बयान में कहा कि इस कार की बुकिंग एक लाख रुपये के शुल्क के साथ की जा सकेगी। मॉडल 245 की सीमित 200 इकाइयों की बिक्री कंपनी के ऑफिशियल प्लेटफार्म www.buyskodaonline.co.in के जरिये की जाएगी।

2.0 लीटर पेट्रोल इंजन

ओक्टाविया RS 245 में दो लीटर का पेट्रोल इंजन लगा है। जो सात स्पीड के आटोमैटिक ड्यूल क्लच ट्रांसमिशन से जुड़ा है। यह kej शून्य से 100 किलोमीटर की रफ्तार महज 6.6 सेकंड में पकड़ सकती है। इसकी अधिकतम रफ्तार 250 किलोमीटर प्रति घंटे की है


Edited by:Hitesh

Latest News