स्पाईवेयर जैसी है TikTok एप, इसे न करें डाउनलोड: रेडिट CEO

  • स्पाईवेयर जैसी है TikTok एप, इसे न करें डाउनलोड: रेडिट CEO
You Are HereGadgets
Thursday, February 27, 2020-5:51 PM

गैजेट डैस्क: TikTok एप को लेकर कई बार बवाल हो चुके हैं जिसको देखते हुए कुछ समय के लिए इसे बैन भी किया गया था। अमरीकी सोशल डिस्कशन वेबसाइट Reditt के को-फाउंडर और सीईओ स्टीव हफमैन ने TikTok एप को लेकर एक हैरान कर देने वाला बयान दिया है। टेक क्रंच की रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने टिकटॉक एप को पैरासाइट जैसा बताया है और इसे एक स्पाई वेयर तक कह दिया है। Spyware यानी ऐसी एप्स जो लोगों की जासूसी करती हैं।

  • Reditt CEO Steve Huffman ने TikTok एप को लेकर अपने बयान में कहा कि मुझे ये एप पैरासाइट जैसी लगती है जो हमेशा आपको सुनती रहती है, जिस फ़िंगरप्रिंटिंग तकनीक का वे उपयोग करते हैं वह वास्तव में भयानक है। उन्होंने कहा कि जब भी लोक TikTok के बारे में बातें करते हैं वो उनसे इस स्पाईवेयर को अपने फोन में इंस्टॉल करने से मना कर देते हैं। कॉन्ट्रोवर्सी को लेकर इस एप का रिश्ता नया नहीं है। इस एप पर समय-समय पर सवाल उठते ही रहे हैं।

Edited by:Hitesh

Latest News