आपके Depression को कम कर सकते है स्मार्टफोन एप्स: शोध

  • आपके Depression को कम कर सकते है स्मार्टफोन एप्स: शोध
You Are HereGadgets
Sunday, September 24, 2017-8:05 PM

जालंधर- डिप्रेशन से ग्रस्त लोगो का ट्रीटमेंट करने के मामले में शोधकर्ताओं ने एक नई खोज की है। जिसमें यह पता चला है कि स्मार्टफोन एप्प डिप्रेशन के ट्रीटमेंट करने के मामले में एक बेहतर विकल्प साबित हो सकते हैं। 

 

ऑस्ट्रेलिया के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ कॉम्प्लीमेंटरी मेडिसिन (एनआईसीएम) में पोस्ट डॉक्टरेट रिसर्च फेलो और शोध के मुख्य लेखक जोसेफ फर्थ ने कहा, 'विकसित देशों के अधिकांश लोग स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं, जिनमें युवा लोग अवसाद से ग्रस्त हैं।'

 

फर्थ ने कहा, 'स्मार्टफोन डिवाइस अंतत: अवसाद के लिए तत्काल सुलभ और अत्यधिक प्रभावी उपचार प्रदान करने में सक्षम हो सकते हैं, जिससे दुनिया भर में इस स्थिति के सामाजिक और आर्थिक बोझ को कम किया जा सकता है।'


शोधकर्ताओं ने कहा है कि एक 'एकीकृत चिकित्सा' दृष्टिकोण के रूप में उपयोग किए जाने वाले एप्स विशेष रूप से मनोदशा में सुधार लाने और रोगों में कई मानसिक बीमारियां जैसे अवसाद, लाइट डिप्रेशन, मेन्टल प्रॉब्लम और नींद न आना जैसे लक्षणों से निपटने में उपयोगी हो सकते हैं।'


Latest News