MWC 2019: सिनेमावाइड डिस्प्ले के साथ सोनी लाई Xperia 1 स्मार्टफोन

  • MWC 2019: सिनेमावाइड डिस्प्ले के साथ सोनी लाई Xperia 1 स्मार्टफोन
You Are HereGadgets
Wednesday, February 27, 2019-11:22 AM

गैजेट डैस्क : बार्सिलोना में चल रहे MWC 2019 (मोबाइल वर्ल्ड कान्ग्रेस) इवेंट के दौरान शानदार प्रोडक्ट्स का लॉन्च होना लगातार जारी है। इवेंट में सोनी ने अपने बड़े डिस्प्ले वाले स्मार्टफोन Xperia 1 को लॉन्च कर दिया है। स्मार्टफोन में सिनेमावाइड डिस्प्ले को लगाया गया है और इसे खासतौर पर फोन पर मूवीज देखने के एक्सपीरिएंस को बेहतर बनाने के लिए कम्पनी ने पेश किया है। 

कीमत 

  •  Xperia 1 की शुरूआती कीमत 799 यूरो (लगभग  74,200 रुपए) के करीब रहेगी। 
  •  यह स्मार्टफोन ब्लैक और पर्पल कलर ऑप्शन में मिलेगा।

PunjabKesari

स्पैसीफिकेशंस

डिस्प्ले 6.5 इंच की 4K OLED सिनेमावाइड
स्क्रीन प्रोटैक्शन गोरिल्ला ग्लास 6
प्रोसैसर ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 
रैम 6 जीबी
इंटर्नल स्टोरेज 128 जीबी
रियर कैमरा 12 MP (Exmor)+12MP +12MP 
फ्रंट कैमरा 8MP 
बैटरी 3,300 एमएएच 

 


Edited by:Hitesh

Latest News