MWC 2019: म्यूजिक, चैट और वायस कन्ट्रोल फीचर के साथ आए लेनोवो के योगा हैडफोन्स

  • MWC 2019: म्यूजिक, चैट और वायस कन्ट्रोल फीचर के साथ आए लेनोवो के योगा हैडफोन्स
You Are HereGadgets
Wednesday, February 27, 2019-1:41 PM

गैजेट डैस्क : बार्सिलोना में चल रहे MWC 2019 (मोबाइल वर्ल्ड कान्ग्रेस) इवेंट के दौरान शानदार प्रोडक्ट्स का लॉन्च होना लगातार जारी है। इवेंट में जहां हाथ में पहनने वाला स्मार्टफोन को लॉन्च किया गया वहीं वनप्लस ने अपने पहले 5G स्मार्टफोन के प्रोटोटाइप को शोकेस किया। इवैंट के दौरान लेनोवो ने योगा लेबल के तहत अपने नए हैडफोन्स को पेश किया है। इनकी खासियत है कि इनमें इलैक्ट्रोनिक नायस कैसलिंग माइक्रोफोन्स को शामिल किया गया है यानी आपके इर्द-गिर्द ऊंचा शोर होने के बावजूद भी आप इनके जरिए बात कर सकते हैं।

PunjabKesari
ऑनबोर्ड कन्ट्रोल्स

इनमें वायस कन्ट्रोल और वाल्यूम एडजस्टमैंट जैसे ऑनबोर्ड कन्ट्रोल्स दिए गए हैं। लेनोवो का दावा है कि ये बात करते समय बेहतर ऑडियो कलैरिटी देंगे। इन्हें वायर लगा कर व बिना वायर के ब्लूटुथ के जरिए भी उपयोग किया जा सकता है। इन्हें सबसे पहले जुलाई में अमरीका में 170 डॉलर (लगभग 12 हजार रुपए) में लाने की जानकारी दी गई है।


Edited by:Hitesh

Latest News