MWC 2019: आ गई नई अल्ट्रा फास्ट USB 3.2 तकनीक, तेजी से कर सकेंगे डाटा ट्रांसफर

  • MWC 2019: आ गई नई अल्ट्रा फास्ट USB 3.2 तकनीक, तेजी से कर सकेंगे डाटा ट्रांसफर
You Are HereGadgets
Thursday, February 28, 2019-10:33 AM

गैजेट डैस्क : कम्पयूटर को और भी बेहतर व तेज बनाने के लिए MWC 2019 इवेंट के दौरान नई स्पीडी USB 3.2 तकनीक को पेश किया गया। आपको बता दें कि दो वर्षों से इस तकनीक को तैयार किया जा रहा था जिसे आखिरकार इस इवेंट में दिखाया गया है। इसे खास तौर पर गेमिंग को ध्यान में रखते हुए व वर्कस्टेशन कम्पयूटर के लिए बनाया गया है जो 20Gbps की डाटा ट्रांसफर स्पीड मुहेया करवाएगी। 

इस पोर्ट के वर्ष 2020 तक डैसकटॉप कम्पयूटर्स , लैपटॉप्स और मोबाइल डिवाइसिस में शामिल किए जाने की जानकारी दी गई है। इससे पहले Thunderbolt 3 नाम के फास्टैस्ट पोर्ट के जरिए 40Gbps की आधिक्तम स्पीड मिल रही थी। यानी अब नए USB 3.2 तकनीक के जरिए बहुत ही तेज स्पीड का आनंद अब यूजर उठा पाएंगे। 


Edited by:Hitesh

Latest News