अब स्पेस में टैस्ला कार को पहुंचाने चाहते हैं एलन मस्क

  • अब स्पेस में टैस्ला कार को पहुंचाने चाहते हैं एलन मस्क
You Are HereGadgets
Saturday, December 2, 2017-10:08 PM

जालंधर- स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क ने घोषणा की है कि उनकी कंपनी के "Falcon Heavy" रॉकेट की पहली उड़ान में टेस्ला रोडस्टर कार शामिल होगी जिसे मंगल ग्रह (स्पेस में) पर भेजा जाएगा और टैस्ला रोडस्टर दुनिया की सबसे तेज रफ्तार वाली कार है।

 

फाल्कन हैवी स्पेसएक्स का एक शक्तिशाली रॉकेट है जो कंपनी ने चंद्रमा और मंगल के मिशन के लिए बनाया है। वहीं इससे पहले रॉकेट की पहली उड़ान के लिए  2013 या 2014 वर्ष निर्धारित किया गया था, लेकिन अब इसकी पहली उड़ान जनवरी 2018 में होने की उम्मीद की जा रही है। 

 

बता दें कि फाल्कन हेवी कंपनी के फाल्कन 9 रॉकेट से अधिक शक्तिशाली फॉलो-अप है, जिसे पहली बार 2010 में परीक्षण किया गया था और तब से 40 से अधिक बार लांच किया गया है।


Latest News