Apple iPhone 11 सीरीज के लिए जल्द लॉन्च हो सकता है स्पेशल बैटरी केस

  • Apple iPhone 11 सीरीज के लिए जल्द लॉन्च हो सकता है स्पेशल बैटरी केस
You Are HereGadgets
Sunday, September 22, 2019-11:52 AM

गैजेट डेस्क : Apple ने iPhone 11 प्रो और 11 प्रो मैक्स की बैटरी के बारे में कुछ शानदार दावे करते हुए कहा है कि वे क्रमशः 4 घंटे और 5 घंटे तक चल सकते हैं। 9to5Mac की एक रिपोर्ट के अनुसार, मॉडल कोड A2180, A2183, और A2184 को iOS 13.1 के लेटेस्ट बीटा वर्जन पर देखा गया है, जिसे  iPhone 11, iPhone 11 Pro और iPhone 11 Max के बैटरी केसेस से संबंधित बताया जा रहा है। 

 

आईफोन बैटरी केस कब होगी लॉन्च ? 

 

Image result for iphone 11 battery case

 

इस रिपोर्ट में कहा गया है कि पिछले साल आईफोन XS और आईफोन XR के लिए स्मार्ट बैटरी केस की बात वॉच ओएस (watchOS) के अपडेट से सामने आई थी। इसके कुछ ही हफ्ते बाद स्पेशल केसेस को लॉन्च कर दिया गया था। यदि Apple को उसी समयरेखा का पालन करना है तो हमें इन स्पेशल बैटरी केसेस के लॉन्च के बारे में कुछ हफ़्ते में अनाउंसमेंट हो जाएगी। 

 

स्मार्ट बैटरी केसेस ज़्यादा बैटरी पॉवर का इस्तेमाल करने एप्पल यूज़र्स के बीच काफी लोकप्रिय रहे हैं, जिनके लिए स्टैण्डर्ड iPhone बैटरी बस पर्याप्त नहीं है।  आने वाले हफ्तों में स्पेशल बैटरी केसेस की लॉन्च की पुष्टि हो सकती है। 


Edited by:Harsh Pandey

Latest News