Super Mario ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, 85.72 लाख में बिकी एक कॉपी

  • Super Mario ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, 85.72 लाख में बिकी एक कॉपी
You Are HereGadgets
Monday, July 13, 2020-2:32 PM

गैजेट डैस्क: आज के दौर में तो गेम्स की भरमार है। लोग मोबाइल पर ही फ्री गेम्स को खेल कर अपना मन बहला लेते हैं, लेकिन एक वक्त था जब गेम्स की कैसेट बिकती थी और एक गेम को खेलने के लिए पैसे खर्च कर उसकी कैसेट को खरीदना पड़ता था। इतिहास में सबसे ज्यादा पॉपुलर Super Mario Bros गेम रही है। अब एक नई रिपोर्ट सामने आई है जिसमें बताया गया है कि इस पुराने गेम की एक रेयर सील्ड कॉपी 114,000 डॉलर में बिकी है। यानी भारतीय मुद्रा में इसकी कीमत 85,72,267 रुपये बनती है।

 

1985 में रिलीज़ की गई थी यह गेम

पॉप्युलर Super Mario Bros की जो सील्ड कॉपी बिकी है, उसे 1985 में रिलीज़ किया गया था। एक ऑक्शन के दौरान इस गेम की कीमत 114,000 डॉलर लगाई गई। गेम जर्नलिस्ट क्रिस कोह्लर ने बताया है कि इस ऑक्शन में सिंगल गेम की सेल का नया रेकॉर्ड सेट किया गया है। Heritage Auctions का कहना है कि इस गेम को अनाम बायर ने ऑक्शन में खरीदा है।

 


Edited by:Hitesh

Latest News