सैमसंग ने लॉन्च किया SpaceMax Family Hub फ्रिज, साथ में फ्री मिलेगा 38 हजार का फोन

  • सैमसंग ने लॉन्च किया SpaceMax Family Hub फ्रिज, साथ में फ्री मिलेगा 38 हजार का फोन
You Are HereGadgets
Monday, July 13, 2020-3:03 PM

गैजेट डैस्क: सैमसंग ने भारत में अपना SpaceMax Family Hub फ्रिज लॉन्च कर दिया है। इस फ्रिज में ढेरों अडवांस फीचर्स मिलेंगे। 2,19,900 रुपये की कीमत के साथ आने वाले इस फ्रिज को अभी 1,96,990 रुपये के स्पेशल प्राइस के साथ खरीदा जा सकता है। इस रेफ्रिजरेटर की खरीद पर कंपनी 37,999 रुपये का Samsung Galaxy Note 10 Lite स्मार्टफोन फ्री में दे रही है। सिर्फ इतना ही नहीं 13 से 26 जुलाई के बीच प्री-बुक करने वाले यूजर्स को 9 हजार रुपये का कशबैक भी दिया जाएगा।

इस फ्रिज में मिलेंगे ये फीचर्स

1. यह रेफ्रिजरेटर 657 लीटर की स्टोरेज कपैसिटी के साथ आता है, यानी इसमें आपको बहुत सी स्पेस मिलेगी।

2. इसके फूड मैनेजमेंट फीचर की मदद से बिना फ्रिज का दरवाजा खोले भी अंदर रखी चीजों को डिस्प्ले पर चैक किया जा सकता है।

PunjabKesari

3. नए रेफ्रिजरेटर में यूजर्स को अडिशनल मील प्लानिंग से लेकर बाकी स्मार्ट अप्लायंसेज से कनेक्ट होने जैसे फीचर्स मिलेंगे।

4. रेफ्रिजरेटर में 21.5 इंच की फुल एचडी टचस्क्रीन दी गई है। यह 15 वॉट के स्पीकर्स के साथ आती है। 

5. इसे आसानी से स्मार्टफोन से भी आप ऑपरेट कर पाएंगे।

PunjabKesari

6. फ्रिज पर लगी एंटरटेनमेंट स्क्रीन पर किचन में काम करते वक्त आप अपना फेवरिट शो भी देख सकेंगे।

7. रेफ्रिजरेटर में आपको ब्लूटूथ और Bixby वॉइस असिस्टेंट की सपॉर्ट भी मिलेगी।

8. कंपनी का दावा है कि इसकी डिजिटल इन्वर्टर टेक्नॉलजी 50 प्रतिशत तक बिजली की बचत करेगी।

PunjabKesari

9. फ्रिज में बदबू न आए इसके लिए इसमें खास डिओडराइजिंग फिल्टर का इस्तेमाल किया गया है।

10. रेफ्रिजरेटर के फीचर्स को कंट्रोल करने के लिए सैमसंग के स्मार्ट थिंग्स एप्प का इस्तेमाल आप कर सकते हैं।
 

 


Edited by:Hitesh

Latest News