Monday, July 13, 2020-4:32 PM
गैजेट डैस्क: गूगल ने गूगल फॉर इंडिया 2020 वर्चुअल इवेंट की शुरूआत कर दी है। इस इवेंट में कंपनी के सीईओ सुंदर पिचाई ने खास मोबाइल एप्प का जिक्र किया है, जिसका नाम Read Along (Bolo) एप्प है। पिचाई ने कहा है कि इस एप्प को ग्लोबली लॉन्च किया जा चुका है और अब इसे 180 देशों में इस्तेमाल किया जा रहा है। गूगल की रीड अलोंग एप्प अंग्रेजी, हिंदी, बांग्ला, उर्दू, तेलुगु, मराठी, स्पेनिश, तमिल और पुर्तगाली भाषा को सपोर्ट करती है।
- आपको बता दें कि रीड अलोंग एक मजेदार रीडिंग ट्यूटर एप्प है जिसे खास तौर पर पांच वर्ष या उससे ज्यादा उम्र के बच्चों के लिए बनाया गया है।
- एप्प में AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) असिस्टेंट की सपोर्ट दी गई है जो बच्चों के पढ़ने के कौशल को बेहतर बनाती है।
- रीड अलोंग बोलो एप्प बिना इंटरनेट के भी काम करती है और इसमें मौजूद असिस्टेंट दीया बच्चों के रीडिंग स्किल को बेहतर बनाने के साथ-साथ फीडबैक भी देती है।
- गूगल की इस खास मोबाइल एप्प में कथा किड्स और छोटा-भीम जैसी किताबें मौजूद हैं।
- एप्प में कई सारे Educational गेम्स दिए गए हैं जो बच्चों की रीडिंग स्कील को बेहतर बनाते हैं।
Edited by:Hitesh