Sunday, September 27, 2020-4:41 PM
ऑटो डैस्क: सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया 7 अक्टूबर को भारत में नया Intruder 250 क्रूज़र मोटरसाइकिल लॉन्च कर सकती है। कंपनी ने एक नई टीजर इमेज भी जारी की है जिसमें 'सुपीरियर वे टू राइड' लिखा हुआ है। इससे पता चलता है कि यह एक ऐसा मोटरसाइकिल होगा जोकि चलाने में बेहद आरामदायक हो सकता है। इससे पहले कंपनी भारत में इसका छोटा मॉडल बेच रही है।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/16_35_175397328suzuki-intruder-1.jpg)
249 सीसी का आयल कूल्ड इंजन
सुजुकी इंट्रूडर में 249 सीसी का आयल कूल्ड इंजन लगाया जाएगा जोकि 26.5 बीएचपी की पॉवर और 22.2 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करेगा। इस इंजन को 6 स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया होगा। बाइक के स्टार्टर सिस्टम को पूरी तरह से इलेक्ट्रिक रखा जाएगा।
Edited by:Hitesh