जल्द ही विंडो 10 डिवाइसिस में शामिल होगा SwiftKey कीबोर्ड

  • जल्द ही विंडो 10 डिवाइसिस में शामिल होगा SwiftKey कीबोर्ड
You Are HereGadgets
Saturday, June 16, 2018-2:49 PM

जालंधर- अमरीकी टैक कंपनी माइक्रोसॉफ्ट SwiftKey कीबोर्ड को जल्द ही विंडो 10 डिवाइस पर उपलब्ध करवाने जा रही है। स्मार्टफोन में SwiftKey एप्लिकेशन की तरह विंडो 10 में भी फास्ट टाइपिंग के लिए प्रीडिक्शन का फीचर होगा। इसके अलावा आपको ऑटोकरेक्ट का भी ऑप्शन दिया जाएगा। इस फीचर्स से आपको सही शब्द लिखने में मदद मिलेगी। इसके अलावा जेस्चर टाइपिंग का भी फीचर दिया गया है। बता दें कि माइक्रोसॉफ्ट को SwiftKey का अधिग्रहण किए हुए दो साल से भी अधिक हो गया है और एप्प के पब्लिक बीटा प्रोग्राम को शुरू कर दिया गया है।

 

PunjabKesari

 

SwiftKey

अापको बता दें कि SwiftKey कंपनी 2008 में बनी थी और कंपनी ने अपना सबसे पहला प्रोडक्ट 2010 में रोलआउट किया था। वहीं शुरुआत में यह एप्प एक पेड प्रोडक्ट था लेकिन इसे बाद में सबसे लिए फ्री कर दिया गया था। 

 

PunjabKesari

 

विंडो 10 प्रीव्यू 

बात करें लेटेस्ट विंडो 10 प्रीव्यू की तो कंपनी ने इसमें अपने यूजर्स के लिए कई फीचर्स को शामिल किया है जिसमें टेस्टर्स को मल्टीपल लैंग्वेज में SwiftKey का सपोर्ट दिया गया है। इसमें इंग्लिश, फ्रेंच, इटेलियन, स्पैनिश, ब्राजीलियन, रशियन जैसी कई लैंग्वेज शामिल हैं। 

 

 

 


Latest News