इन स्मार्टफोन्स पर बंद होने जा रहा है WhatsApp!

  • इन स्मार्टफोन्स पर बंद होने जा रहा है WhatsApp!
You Are HereGadgets
Saturday, June 16, 2018-2:09 PM

जालंधर- इंस्टेंट मैसेजिंग एप्प व्हाट्सएप्प का इस्तेमाल दुनियाभर में किया जाता है औक कंपनी अपने यूजर्स को बेहत सुविधा प्रदान करने के लिए नए - नए फीचर्स को शामिल करती रहती है। इसी बीच कंपनी ने अपने डिवाइस सपोर्ट पेज पर एक अपडेट जारी किया है और इसमें जानकारी दी गई है कि साल 2018 के अंत तक कौन-कौन से डिवाइस व स्मार्टफोन पर ये एप्प सपोर्ट नहीं करेगी। अाइए जानते हैं उन स्मार्टफोन्स के बारे में जिसमें 31 दिसंबर 2018 के बाद व्हाट्सएप्प एप्प नहीं चलेगा।

 

PunjabKesari

 

1. एंड्रॉयड के 2.3.3 वर्जन पर व्हाट्सएप्प काम नहीं करेगा। कंपनी ने इसकेे लिए अपडेट जारी करना बंद कर दिया है। 

 

2. ब्लैकबेरी के ऑपरेटिंग सिस्टम और ब्लैकबेरी 10 वाले स्मार्टफोन में व्हाट्सएप्प इस साल के बाद नहीं चलेगा।

 

3. व्हाट्सएप्प ने विंडोज 8 और इससे कम वर्जन वाले फोन पर सपोर्ट देना इसी साल 1 जनवरी से बंद कर दिया है।

 

4. WhatsApp 31 दिसंबर 2018 के बाद Nokia के एस सीरीज के  फोन पर काम नहीं करेगा। इसके अलावा नोकिया आशा फोन पर भी व्हाट्सएप्प नहीं चलेगा।

 

5. इसके अलावा यह भी बताया जा रहा है कि एप्पल के आईओएस 6 वाले आईफोन में अब व्हाट्सएप्प नहीं चलेगा।

 

PunjabKesari

 

कंपनी ने बताया कारण

अपनी एप्प की सपोर्ट को बंद करने के पीछे व्हाट्सएप्प का कहना है कि कुछ स्मार्टफोन और इनके ऑपरेटिंग सिस्टम में एप्प के नए अपडेट लेने के लिए तैयार नहीं है। कंपनी ने कहा है कि अाने वाली समय में एेसे स्मार्टफोन्स एप्प के नए फीचर को सपोर्ट नहीं कर पाएंगे। 


Latest News