Tata ने लॉन्च किया Harrier का XT Plus वेरिएंट, कीमत 16.99 लाख रुपये

  • Tata ने लॉन्च किया Harrier का XT Plus वेरिएंट, कीमत 16.99 लाख रुपये
You Are HereGadgets
Friday, September 4, 2020-5:17 PM

ऑटो डैस्क: टाटा मोटर्स ने लोकप्रिय SUV हैरियर का सनरूफ व ऑटोमेटिक वेरिएंट कुछ समय पहले ही लॉन्च किया था और अब कंपनी ने इसका एक नया वेरिएंट XT Plus भी भारतीय बाजार में उतार दिया है। इसे 16.99 लाख रुपये (एक्स शोरूम) की कीमत पर लाया गया है। टाटा हैरियर एक्सटी प्लस की यह शुरूआती कीमत है जोकि सितंबर में बुकिंग करने वालों तथा 31 दिंसबर तक डिलीवरी लेने वालों के लिए ही वैध रहेगी।

PunjabKesari

कार में मिलेंगे ये फीचर्स

टाटा हैरियर XT प्लस में भी पैनारोमिक सनरूफ के साथ प्रोजेक्टर हेडलैंप, डुअल फंक्शन LED DRLs, 7 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, चार स्पीकर व चार ट्वीटर, एंड्राइड ऑटो व एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी,17 इंच के अलॉय व्हील्स और पुश बटन स्टार्ट की सुविधा दी गई है।

PunjabKesari

ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल व रेन सेंसिंग वाइपर्स 

इस पावरफुल SUV में ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, ऑटोमेटिक हेडलैंप व रेन सेंसिंग वाइपर्स दिए गए हैं। सुरक्षा के लिहाज से इसमें डुअल एयरबैग, फोग लैंप तथा रिवर्स पार्किंग कैमरा मिल जाता है।

PunjabKesari

2.0 लीटर का क्रायोटेक डीजल इंजन

टाटा हैरियर XT प्लस में 2.0 लीटर का क्रायोटेक डीजल इंजन लगा है जो 170 बीएचपी की पॉवर व 350 न्यूटन मीटर का टार्क जेनरेट करता है। इसमें 6 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स लगाया गया है। कंपनी का कहना है कि हैरियर SUV को भारत में लगातार अच्छी प्रतिक्रिया मील रही है।

PunjabKesari
 


यहाँ आप निःशुल्क रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं, भारत मॅट्रिमोनी के लिए!Edited by:Hitesh