TCL ने लॉन्च किया 85-इंच वाली 4K एंड्रॉइड टीवी, कीमत 1,99,999 रुपये

  • TCL ने लॉन्च किया 85-इंच वाली 4K एंड्रॉइड टीवी, कीमत 1,99,999 रुपये
You Are HereGadgets
Saturday, October 19, 2019-5:03 PM

गैजेट डेस्क : चीन की मशहूर इलेक्ट्रॉनिक्स निर्माता टीसीएल (TCL) ने भारत में अपनी 85-इंच 4K एंड्रॉइड टीवी को लॉन्च किया है। इस लेटेस्ट एंड्रॉइड टीवी का मॉडल नेम TCL 85P8M है। इसमें 4K डिस्प्ले और और एचडीआर सपोर्ट दिया गया है। इसकी कीमत 1,99,999 रुपये तय की गई है। इस टीवी को वॉल पर अटैच कर के भी यूज किया जा सकता है। इस टीवी को प्रीमियम लुक देने के लिए मेटल फ्रंट रेलिंग का इस्तेमाल किया गया है। इसका स्क्रीन रेजॉल्यूशन 3840x2160 पिक्सल है और इसमें टीवी एचडीआर पैनल डिकोडिंग फीचर भी शामिल किया गया है। 


TCL 85P8M एंड्रॉइड टीवी के बारे में 

इस टीवी की रिफ्रेश रेट 60Hz और इसका ब्राइटनेस लेवल 450 निट्स है। TCL 85P8M टीवी एंड्रॉइड 9 पाई ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। इसमें 2 GB रैम और 16 GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। यह एंड्रॉइ टीवी MT58CX-AU से लैस है। इसमें क्लियर साउंड क्वालिटी के लिए 20 W के स्पीकर्स के साथ 5 W का एक्स्ट्रा स्पीकर दिया गया है। इसमें डॉल्बी और डीटीएस साउंड सपोर्ट सिस्टम भी दिया गया है। 

PunjabKesari

टीसीएल के इस लेटेस्ट एंड्रॉइड टीवी में दो यूएसबी पोर्ट, एक LAN पोर्ट, तीन HDMI पोर्ट, एक केबल ऐंटेना सॉकेट, हेडफोन सॉकेट, SPDIF कनेक्टर, ऑडियो-विडियो इन पोर्ट जैसे कनेक्टिवटी ऑप्शंस दिए गए हैं। यूजर्स गूगल प्ले स्टोर से मनपसंद ऐप्स को डाउनलोड कर सकते हैं। 
 


Edited by:Harsh Pandey

Latest News