व्हाट्सएप्प की टक्कर में Telegram लाई खास फीचर, अब शेयर कर सकेंगे 2GB तक की फाइल

  • व्हाट्सएप्प की टक्कर में Telegram लाई खास फीचर, अब शेयर कर सकेंगे 2GB तक की फाइल
You Are HereGadgets
Tuesday, July 28, 2020-3:42 PM

गैजेट डैस्क: व्हाट्सएप्प की टक्कर में लाई गई टेलीग्राम एप्प में एक नया फीचर शामिल किया गया है जिसके जरिए आप 2GB तक की फाइल को भी शेयर कर सकेंगे। वहीं बात की जाए व्हाट्सएप्प की तो इसमें आप सिर्फ 16MB तक की फाइल को ही शेयर कर सकते हैं। कोरोना संक्रमण फैलने के बाद टेलीग्राम के यूजर्स की संख्या में अचानक से बढ़ोतरी हुई है और इसका बड़ा कारण यह है कि टेलीग्राम ग्रुप को लाखों लोग ज्वाइन कर सकते हैं लेकिन व्हाट्सएप के साथ ऐसा नहीं है।

टेलीग्राम में शामिल हुआ म्यूजिक प्लेयर

टेलीग्राम ने एंड्रॉयड यूजर्स के लिए नई डिजाइन का म्यूजिक प्लेयर भी पेश किया है। वहीं टेलीग्राम के डेस्कटॉप यूजर एक साथ तीन अकाउंट्स में लॉगिन भी कर सकते हैं। इसके अलावा इस एप्प की प्रोफाइल पर अब आप वीडियो भी अपलोड कर सकते हैं। वीडियो एडिटिंग की भी सुविधा इस एप्प में दी गई है। ऐसे में कहा जा सकता है कि व्हाट्सएप के लिए टेलीग्राम एक मुसीबत बनती नजर आ रही है।

 


Edited by:Hitesh

Latest News