Yamaha ने लॉन्च किए FZ 25 और FZS 25 BS6 मॉडल, कंपनी की सबसे सस्ती है ये 250cc बाइक

  • Yamaha ने लॉन्च किए FZ 25 और FZS 25 BS6 मॉडल, कंपनी की सबसे सस्ती है ये 250cc बाइक
You Are HereGadgets
Tuesday, July 28, 2020-1:53 PM

ऑटो डैस्क: यामाहा ने आखिरकार भारतीय बाजार में अपनी पावरफुल बाइक FZ 25 और FZS 25 के BS6 मॉडल को लॉन्च कर दिया है। इनमें से FZ 25 BS6 की कीमत 1.52 लाख रुपये (एक्स शोरूम) रखी गई है, वहीं FZS 25 BS6 मॉडल की कीमत 1.57 लाख रुपये (एक्स शोरूम) बताई जा रही है। इन्हें जल्द ही आपकी नजदीकी डीलरशिप पर उपलब्ध करा दिया जाएगा। ग्राहक इन्हें ग्रीन, वाइट व डार्क मैट ब्लू रंगों के विकल्प में खरीद सकेंगे।

PunjabKesari

इंजन

इन दोनों ही वेरिएंट्स में 249 सीसी का एयर कूल्ड, सिंगल सिलेंडर इंजन लगा है जो 8000 आरपीएम पर 20.5 बीएचपी की पॉवर और 20.1 न्यूटन मीटर का टार्क जैनरेट करता है। इस इंजन को 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।

PunjabKesari

बाइक में किए गए बदलाव

Yamaha FZ 25 में कई नए फीचर्स जैसेकि मल्टी-फंक्शन नेगेटिव एलसीडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एलईडी डीआरएल, बाई फंक्शन एलईडी हेडलाइट, अंडर काऊलिंग तथा साइड स्टैंड के साथ कट ऑफ स्विच आदि दिए गए हैं। वहीं बात करें Yamaha FZS 25 की तो इसमें आकर्षक लॉन्ग वाईजर, प्रोटेक्शन के लिए हैंडल ग्रिप पर ब्रश गार्ड व गोल्डन अलॉय व्हील दिए गए हैं जोकि इस बाइक की लुक को और भी निखार देते हैं।


Edited by:Hitesh

Latest News