सोशल मीडिया की अब निगरानी करेगी FBI

  • सोशल मीडिया की अब निगरानी करेगी FBI
You Are HereGadgets
Sunday, July 14, 2019-4:41 PM

गैजेट डैस्क : सोशल मीडिया को लेकर बढ़ रही समस्याओं को देखते हुए अमरीकी FBI (फैडरल ब्यूरो ऑफ इन्वैस्टीगेशन) ने अहम कदम उठाया है। FBI ने सोशल मीडिया प्लैटफोर्म्स से अधिक से अधिक जानकारी को इकट्ठा करने का फैसला किया है और इसके लिए अपने कन्ट्रैक्टर्स को नए सोशल मीडिया मॉनीटरिंग टूल को डिवैल्प करने को कहा है। ऐसा इस लिए किया जा रहा है ताकि यूजर्स की निगरानी करने में अमरीकी सरकार को मदद मिले। 

इस तरह की जानकारी जुटाएगी FBI

नए टूल को तैयार करने के बाद FBI जिस व्यक्ति पर शक करेगी उसकी फुल सोशल मीडिया प्रोफाइल को एक्सैस कर सकेगी। इस दौरान जरूरत पड़ने पर यूजर की IDs, इमेल्स और IP अड्रैस को भी जांचा जा सकेगा। 

घरेलू खतरों का लगाया जाएगा पता

नए टूल की मदद से FBI आतंकवादी समूहों, घरेलू खतरों और आपराधिक गतिविधियों का पता लगाएगी और उन पर एक्शन लेगी। वहीं इसके अलावा लोगों को लोकेशन के हिसाब से ट्रैक करने में भी FBI को मदद मिलेगी। 
 


Edited by:Hitesh

Latest News