अाज ही के दिन 25 साल पहले भेजा गया था पहला Text Message

  • अाज ही के दिन 25 साल पहले भेजा गया था पहला Text Message
You Are HereGadgets
Sunday, December 3, 2017-7:03 PM

जालंधर- अाज के समय में लोकप्रिय इंस्टैंट मैसेजिंग एप्प व्हाट्सएप का उपयोग ही मुख्य तौर पर मैसेज भेजने के लिए किया जाता है। वहीं मैसेज भेजने के लिए शुरूअाती चरण में SMS सर्विस को ही प्रमुख माना जाता था। संचार का यह साधन उस समय बेहद लोकप्रिय था। वहीं बता दें कि अाज ही के दिन 25 साल पहले यानी 3 दिसंबर 1992 को पहला text मैसेज भेजा गया था।

 

इस दिन, 25 साल पहले, Neil Papworth के नाम से एक सॉफ्टवेयर प्रोग्रामर ने कंप्यूटर से अपने सहयोगी Richard Jarvis को पहला text मैसेज भेजा। उस समय Papworth ने पहला मैसेज भेजा गया था, जिसमें 'मैरी क्रिसमस', कहा था। हालांकि उस समय अक्षरो की सीमा 160 पर निर्धारित की गई थी।
 


Latest News