वोडाफोन ने अपने प्रीपेड यूजर्स के लिए पेश किए 5 नए प्लान

  • वोडाफोन ने अपने प्रीपेड यूजर्स के लिए पेश किए 5 नए प्लान
You Are HereGadgets
Monday, December 4, 2017-2:47 PM

जालंधर- वोडाफोन ने अपने यूजर्स के लिए 5 नए प्रीपेड प्लान लांच किए हैं। कंपनी ने पांचों प्लान्स को 'सुपर प्लान' स्कीम के तहत पेश किया है। इनमें यूजर्स को डाटा और कॉलिंग दोनों की सुविधा मिलेगी है। वोडाफोन के इस पांचों प्लान में सबसे महंगा प्लान 509 रुपए और सबसे सस्ता 79 रुपए का है।

 

509 रुपए 

इसमें यूजर्स को रोजाना 1 जीबी 4G डाटा, अनिलिमिटेड फ्री लोकल और एसटीडी कॉलिंग और 100 फ्री एसएमएस की सुविधाएं मिलेंगी। साथ ही इस प्लान में यूजर्स को रोमिंग के दौरान भी कोई अलग से चार्ज नहीं देना पड़ेगा। इस प्लान की वौलिडिटी 84 दिनों की है।

 

458 और 347 रुपए

वोडाफोन के 458 रुपए के प्लान में यूजर्स को 509 रुपए वाले प्लान की सारी सुविधाएं मिलेंगी लेकिन इस प्लान में यूजर्स को 70 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी। वहीं 347 रुपए वाले प्लान में यूजर्स को रोजाना 1.5 जीबी 4G डाटा मिलेगा। इसकी वैधता 28 दिनों की है।

 

199 और 79 रुपए

कंपनी ने इसके अलावा 199 और 79 रुपए के दो और प्लान भी लांच किए हैं। जिसमें 199 रुपए का प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है जबकि 79 रुपए वाले प्लान की वैलिडिटी 7 दिनों की गई है। 79 रुपए के प्लान में वोडाफोन यूजर्स को अनिलिमिटेड फ्री लोकल और एसटीडी कॉलिंग के साथ 500 MB 4G की सुविधा दे रहा है। वही 199 रूपए में 1जीबी 4जी डाटा और अनिलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी जा रही है।


Latest News