ये हैं इस साल के बेहतरीन कैमरा स्मार्टफोन्स

  • ये हैं इस साल के बेहतरीन कैमरा स्मार्टफोन्स
You Are HereGadgets
Sunday, December 17, 2017-12:45 PM

जालंधरः - स्मार्टफोन हमारे जीवन का अहम हिस्सा बन चुके हैं, वहीं अाज के समय मार्केट में नए- नए स्मार्टफोन अा रहे जिनमें बेहतरीन तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा है। अाज हम अापको एेसे 5 शानदार स्मार्टफोन्स के बारे में बताने जा रहे है जो इसी साल 2017 में लांच हुए है और ये सभी स्मार्टफोन यूजर्स की पहली पसंद बने हुए हैं। अाइए जानते हैं इनके बारे में..

Sony Xperia XZ1

इस स्मार्टफोन का सबसे खास फीचर है इसका 19MP कैमरा जो 3D स्कैन करने में भी सक्षम है। Xperia XZ1 में 13MP सेल्फी कैमरा है जिसमें ग्रुप सेल्फी के लिए 22mm चौड़ाई वाला लेंस लगा है।


Samsung Galaxy S8 Plus

इस स्मार्टफोन की खासियत इसमें 12 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर पिक्सल कैमरा लगा है और फ्रंट में 8 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है।


OnePlus 5T
 
इसमें 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है जिसका अपर्चर एफ/1.7 है। सेकंडरी कैमरा 20 मेगापिक्सल का सोनी आईएमएक्स376के सेंसर है जिसका अपर्चर भी एफ/1.7 है।


LG V30+

कैमरे की बात करें तो इसमें 16MP का ड्यूल प्राइमरी कैमरा लगा है और f/1.9 अपर्चर के साथ 13MP का सेकंडरी कैमरा भी मौजूद है और अपर्चर के साथ 5MP का फ्रंट कैमरा लगा हुआ है।


​iPhone X

iPhone X में 12 मेगापिक्सल में दो रियर कैमरे दिए गए हैं। पहले वाले का अपर्चर f/1.8 है और दूसरे का f/2.4 है। इसके साथ ही सेल्फी के लिए 7 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।


Iphone 8

आईफोन 8 में सिंपल 12MP का रियर और फ्रंट में 7MP फेसटाइम HD कैमरा है।


HTC U11

इस फोन में 12MP बैक कैमरा और 16MP फ्रंट कैमरा है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 3000mAh बैटरी है जो क्विक चार्जिंग को सपॉर्ट करती है।


Google Pixel 2

पिक्सल 2 का रियर कैमरा 12.2 मेगा पिक्सल है, जबकि फ्रंट कैमरा 8 मेगा पिक्सल है।  


Samsung Galaxy Note 8

इसमें 12MP के दो रियर कैमरे और फ्रंट में 8MP का कैमरा दिया गया है। 


Asus Zenfone Selfie 4 Pro

जेनफोन 4 सेल्फी प्रो में 24MP और 5MP सेंसर वाला ड्यूल फ्रंट कैमरा सेटअप है। इसमें बैक कैमरा 16MP का है।। 


Latest News