फोन में करे ये सेटिंग, जल्दी खत्म नहीं होगा डाटा

  • फोन में करे ये सेटिंग, जल्दी खत्म नहीं होगा डाटा
You Are HereGadgets
Monday, September 25, 2017-10:03 AM

जालंधरः अाज हम अापको एेसी सेटिंग के बारें में बताएगें जिससे अापके फोन को डाटा और बैटरी लंबे समय तक चलेगी। इन सेटिंग के बारे में यूजर्स को पता नहीं होता है। इनको यूज करना बहुत आसान है। 

 

- फोन में ज्यादा टाइम ईयरफोन लगाने से भी बैटरी जल्दी खर्च हो जाती है। इसलिए अगर आप हेडफोन का यूज नहीं कर रहे तो उसे फोन से निकालकर रख दें। 


 
- फेसबुक भी ऐसी एप्प है जो मोबाइल के बैकग्राउंड में प्रोसेसिंग करती रहती है। जिससे फोन की बैटरी खर्च होती रहती है।  इसके लिए अपनी फेसबुक प्रोफाइल को ओपन करें। यहां आपको तीन लाइन दिखाई देंगी उस पर टैप करें। टैप करने के बाद आपको Data Saver का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर टैप करके उसे ऑन कर दें। अब यहां पर अपने आप प्ले होने वाले फोटो और वीडियो प्ले नहीं होंगे। बैटरी और डाटा भी ज्यादा खर्च नहीं होगा।  

 

- सेटिंग में जाकर Developer ऑप्शन को ऑफ कर दें। इसका ज्यादातर यूजर्स यूज नहीं करते।  


 
 - Wi-Fi की सेटिंग में जाकर Keep Wi-Fi on during Sleep ऑप्शन को Never कर दें।

 

- WhatsApp की सेटिंग में Data Usage में जाकर Auto Download को बंद कर दें। इससे WhatsApp के जरिए आने वाले इमेज और वीडियो अपने आप डाउनलोड होना बंद हो जाएंगे इससे आपके फोन की बैटरी भी कम खर्च होगी और डाटा भी। 


Latest News