16 हजार रुपए से भी कम कीमत में मिल रहे है ये स्मार्ट टीवी

  • 16 हजार रुपए से भी कम कीमत में मिल रहे है ये स्मार्ट टीवी
You Are HereGadgets
Saturday, April 28, 2018-10:24 AM

जालंधरः अगर अाप भी 32 इंच वाले टीवी खरीदना चाहते है तो ये खबर अापके लिए खास हो सकती है। अाज हम अापको उन टीवी के बारें में बताएंगे, जिनकी कीमत 16 हजार रुपए से भी कम है। पिछले दो महीने में तीन बड़़ी कंपनियों ने भारत में स्मार्ट टीवी लांच किए हैं जिनमें शाओमी, थॉमसन और टीसीएल शामिल हैं।

 

थॉमसनः

थॉमसन के 32 इंच वाले स्मार्ट टीवी की कीमत 13,490 रुपए है। इस टीवी में शानदार साउंड के लिए 10W के दो स्पीकर्स, 1.4GHz का प्रोसेसर, 1 जीबी रैम, 8 जीबी स्टोरेज, Wi-Fi, HDMI, USB, SD कार्ड और हेडफोन जैक का भी सपोर्ट दिया गया है।

 

टीसीएलः

इस कंपनी भारत में तीन स्मार्ट टीवी लांच किए हैं। इसके लिए कंपनी ने भारत में iFFALCON के साथ पार्टनरशिप की है। iFFALCON F2 के 32 इंच वाले टीवी की कीमत 13,499 रुपए है। टीवी की खासियतों की बात करें इसमें एंड्रॉयड नॉगट 7.0, फुल एचडी डिस्प्ले,  क्वॉडकोर प्रोसेसर, 2.56 जीबी रैम और 16 जीबी इंटर्नल स्टोरेज है। 

 

Xiaomi Mi TV 4A

इसकी कीमत 13,999 रुपए है। इसमें भी फुल एचडी डिस्प्ले, क्वॉडकोर Cortex-A53 प्रोसेसर है जिसकी स्पीड 1.5GHz है। कनैक्टिविटी के लिए Wi-Fi, USB, 2 HDMI पोर्ट और AV पोर्ट है।

 

Daiwa 

इस 32 इंच वाले स्मार्ट टीवी की कीमत 13,490 रुपए है। इसमें एचडी डिस्प्ले, डुअलकोर प्रोसेसर, 1GB रैम , वाई-फाई और एंड्रॉयड किटकैट 4.4.4 का सपोर्ट है।  


Latest News