9 जनवरी को लॉन्च होने वाले ये दो फोन, जानें क्या कुछ रहेगा खास

  • 9 जनवरी को लॉन्च होने वाले ये दो फोन, जानें क्या कुछ रहेगा खास
You Are HereGadgets
Saturday, January 6, 2024-5:50 PM

गैजेट्स- दिग्गज स्मार्टफोन कंपनियां Asus और Motorola 9 जनवरी को अपने नए स्मार्टफोन लेकर आने वाली है। इसके अलावा सैमसंग की गैलेक्सी S24 सीरीज से लेकर गेमर्स के लिए Asus समेत कई स्मार्टफोन लॉन्च होने जा रहे हैं। मोटोरोला भी 15,000 रुपये से कम में अपना स्मार्टफोन पेश करने वाली है। एक नज़र डालते हैं और जानते हैं, Asus के नए स्मार्टफोन के बारे में-

PunjabKesari

Asus ROG Phone 8-

ये स्मार्टफोन खास तौर पर गेमर्स के लिए होगा। आसुस ने आरओजी फोन 8 के डिस्प्ले डिजाइन को एक टीजर जारी किया है। टीजर में इसका पेंटागन के आकार का कैमरा दिखाई दिया था जिसमें तीन कैमरा सेंसर हैं। जानकारी के अनुसार आरओजी फोन 8 लाइनअप 2 वेरिएंट में आएगा जिसमें आसुस आरओजी फोन 8 और आरओजी फोन 8 प्रो शामिल होंगे। इन दोनों में लेटेस्ट एंड्रॉइड 14-बेस्ड आरओजी यूआई मिलेगी।

PunjabKesari

Moto G34 5G-

Moto G34 5G फोन चीन में लॉन्च हो चुका है। इस फोन में 8GB रैम + 128GB स्टोरेज कैप्सिटी मिलेगी और इसकी कीमत CNY 999 यानी लगभग 11,600 रुपये में रुपए है। उम्मीद है कि इसे भारत में 15,000 रुपये से कम में लॉन्च किया जा सकता है।

 


Edited by:Radhika

Latest News